रामायण तो आपने खूब पढ़ ही रखी होगी और पढ़ी नही होगी तो सीरियल में देख तो रखी ही होगी आखिर इन दिनों तो काफी ट्रेंड भी कर रही है लेकिन इसमें भी कुछ सवाल है जो आपको सीधे देखने पर नही मिलते है बल्कि आपको कथाओं के गूढ़ ज्ञान में जाना पड़ता है और इसी से जुड़ा हुआ ऐसा ही एक सवाल है जिसके बारे में आपको शायद जानकारी न हो.
रावण की पत्नी मंदोदरी थी और दोनों की शादी काफी समय पहले हो रखी थी जब सीता हरण आदि का चरण आता है तो सवाल ये आता है कि रावण में मंदोदरी ने क्या देखा था? इसके पीछे एक कहानी है जो मायासुर से जुडी हुई है. मंदोदरी अप्सरा हेमा की पुत्री थी जो दिखने में अति सुन्दर थी जिसे मायासुर ने गोद लिया था.
मायासुर कश्यप ऋषि का बेटा था और वो असुरो का विश्वकर्मा कहा जाता था जो किसी भी तरह के निर्माण कार्य में कुशल था. मायासुर ने मंडोर नाम का सुंदर महल और नगर बसाया था जिसमे मंदोदरी रहा करती थी जो कि आज की तारीख में जोधपुर शहर में है. यहाँ पर एक बार रावण पहुँच गया और उसने मंदोदरी को देखा तो उसकी सुन्दरता को देख मोहित हो गया.
रावण ने मंदोदरी के पिता मायासुर से बात की तो मायासुर को मानना ही पड़ा क्योंकि रावण खुद भी उनकी तरह एक असुर ही हो चला था और रावण जैसे प्रतापी व्यक्ति को मना करके वो तकलीफ नही ले सकता था तो मायासुर ने भी अवसर के महत्त्व को समझते हुए हाँ कर दी. कहा जाता है मंदोदरी ने रावण को पसंद नही किया था लेकिन फिर भी अपने पिता के द्वारा दिए गये वचन की मजबूरी के चलते हुए मंदोदरी ने रावण से विवाह किया और उसके बाद में रावण के महल लंका में चली गयी.