हम सब के सब लोग देख ही रहे है कि काफी लम्बे समय से देश में लॉकडाउन की स्थिति देख रहे है और कही न कही ये सब जो भी किया जा रहा है वो किया तो आम लोगो की भलाई के लिए ही जा रहा है न. ये बात सब लोग समझते है लेकिन कुछ लोगो को ऐसे वक्त में भी मजे करने होते है और इन्ही लोगो को सबक सिखाने के लिए आज देश के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात हो रखी है.
अभी हाल ही में ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने में आया जिसमे पुलिस ऐसे लोगो को अपने तरीके से सबक सिखाते हुए नजर आयी थी. मामला त्रिपुर जिले का है जहाँ की पुलिस ने अपने ट्विटर हेंडल से ये विडियो शेयर किया है. इस विडियो में पुलिस तीन लडको को पकड़ लेती है जो बिना मतलब के घूम रहे थे
#WearMask 😷#AloneTogether 🏠#TiruppurDistrictPolice 👨✈️👨✈️👨✈️
ஐயோ என்ன விட்டுருங்க – திருப்புமுனையை உருவாக்கிய திருப்பூர் மாவட்ட காவல்துறை..!!! https://t.co/FEd0YMyCyI
— Tiruppur District Police (@tiruppursmc) April 24, 2020
और इन तीनो ही लोगो को पकड़ कर के सबक सिखाने के लिए पुलिस इन्हें एक एम्बुलेंस में डाल देती है और उनसे कहती है कि इस एम्बुलेंस में ही एक करोना का पेशेंट भी है. ये बात देखते ही सारे के सारे लोग बुरी तरह से घबरा जाते है और जब उन्हें जबरन एम्बुलेंस में डाला जाता है तो वो लोग वहाँ से भागने की कोशिश करते है. पुलिस भी प्रतिरोध करते हुए उन्हें अन्दर डालती है और वो लोग जोर जोर से रोने चिल्लाने लगते है आखिर करोना पेशेंट वाली एम्बुलेंस में कौन रहना चाहेगा?
आखिर में जाकर के जब उनको पता लगा कि ये सब सबक सिखाने के लिए था तब जाकर के उनको राहत आई वरना तो सिट्टी पिट्टी ही गुम हो गयी थी. लोग सोशल मीडिया पर पुलिस के इस तरह के कामो की जमकर के तारीफ़ कर रहे है और कह रहे है कि लोगो के साथ यही होना चाहिये.