इन दिनों सब लोग घरो के अन्दर बंद हो रखे है और लोग इस मौके पर कुछ ज्यादा ही परेशान भी हो रखे है और हो भी क्यों न? इन दिनों में लोगो की हालत ही इतनी बुरी हो रखी है कि कुछ भी कहा नही जा सकता है. अब ऐसी स्थिति में एक बात तो कही न कही साफ़ है कि कुछ तो हो जिससे लोगो का मन खुश हो और ऐसा एक बार इन्स्टाग्राम पर होते हुए नजर आ ही रहा है.
ये काफी ज्यादा मस्त और गजब है जो सबको खुश कर रहा है. हम बात कर रहे है नेहा पेंडसे की जो टीवी इंडस्ट्री की सबसे हॉट और खूबसूरत ऐक्ट्रेस कही जाती है. जिनकी ब्यूटी के आगे बड़े बड़े लोग फीके पड़े नजर आते है वो इन दिनों खुद भी घर के अन्दर बंद है
और घर से ही इन्स्टाग्राम से अपने इतने सुन्दर और प्यारे फोटोज शेयर कर रही है जिन्हें देखकर के ही लोगो का दिल एक बार के लिए पिघल सा गया ऐसा कहना तो किसी भी तरह से गलत नही होगा. नेहा ने अपने कई हॉट फोटोज है जो इन्स्टाग्राम पर शेयर किये है
और उनमे वो काफी गजब की नजर आ रही है और लोगो ने भी उन्हें इस पर मिलियंस में लाइक्स दिए है और दे भी क्यों न? आखिर खूबसूरती को तो हर जगह पर सराहा ही जाता है इस बात में कोई भी शक नही है.
अब ऐसी स्थिति में एक चीज तो हम लोग इतना तो समझ ही सकते है कि चीजे पहले की तरह नही है क्योंकि नेहा की अब शादी हो चुकी है तो वो थोडा सा प्रोटेक्टिव तो रहती ही है लेकिन फैन्स को इन दिनों में वो कम से कम निराश तो नही ही कर रही है जो कि अच्छी बात कही जा सकती है.