हम सब ही लोग जानते है कि ऋषि कपूर के चले जाने पर हर कोई दुखी है और बहुत ही ज्यादा तकलीफ में है. अब कपूर साहब इतने महान इंसान थे और लोगो के मनोरंजन के लिए इतना कुछ काम किया था तो जाहिर तौर पर उनके जाने से लोग दुखी तो होने ही थे. मगर जब सब लोग उनसे उनके बीमार होने के दिनों में उनसे मिलने के लिए जा रहे थे तो आखिर बच्चन साहब उनसे मिलने क्यों नही गये?
आखिर इन दोनों के बीच में तो इतनी ज्यादा गहरी दोस्ती थी. इसके पीछे भी दरअसल कारण है और इसका जिक्र उन्होंने खुद अपनी हालिया पोस्ट में किया है. अमिताभ बच्चन ने इन्स्टाग्राम पर ऋषि कपूर के बारे में एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा जिसमे वो उनके बारे में बताते है किस तरह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री मे काम किया और वो एक बेहतरीन कलाकार थे जिनके साथ में उन्होंने भी काम किया.
इसके बाद में वो बताते है कि आखिर वो ऋषि कपूर से मिलने कभी हॉस्पिटल क्यों नही गये? इस पर जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन कहते है कि ऋषि कपूर के चेहरे पर कभी भी बीमारी का शिकन ही नही दिखता था. वो जब भी बीमारी में होते थे तो मुझसे यही कहते थे बस रूटीन चेक अप है, अभी वापिस आ जाऊँगा. अमिताभ बच्चन कहते है कि ऋषि कपूर ने कभी भी बीमारी को अपनी मुस्कुराहट पर हावी नही होने दिया.
दोनों की दोस्ती की मिसाल आज की तारीख में दुनिया देती है और आज जब एक इंसान चला गया है तो कही न कही बच्चन साहब के मन को धक्का तो लगा ही है. जब कोई अजीज यूँ चला जाए तो भला तकलीफ किसे नही होती? ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे जिससे जूझते जूझते उन्हें जाना ही पड़ा लेकिन पीछे वो कई यादे छोड़ गये.