एक टाइम था जब कही न कही बड़े लोगो के बीच में नाचने गाने या फिर अभिनय करने वालो की कोई ख़ास वैल्यू होती नही थी लेकिन आज वक्त बदल चुका है और फ़िल्मी सितारों के पास में जो कुछ भी है उसके लिए तो लोग तरसते है. इतनी महँगी और लग्जरी लाइफस्टाइल की बस पूछो ही मत. खैर जो भी है अभी के लिए हम लोग बात कर रहे है ऐश की एक अंगूठी के बारे में जो इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है. ये अंगूठी पहने हुए ऐश्वर्या को पहली बार अपनी शादी के दिनों में देखा गया था.
इस अंगूठी में एक बहुत ही बड़ा और चमकदार हीरा जड़ा हुआ था जो पूरे 56 कैरेट का बताया जाता है और ये अंगूठी किसी और ने नही बल्कि ऐश की ही सास जया बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या को तोहफे में दी थी. वही बात करे अगर इस अंगूठी की कीमत की तो इस अंगूठी की कीमत पूरे 50 लाख रूपये ऐश्वर्या की शादी के समय थी.
यानी आज से लगभग एक दशक पहले तो आज की तारीख में तो इसकी कीमत और भी ज्यादा जाहिर तौर पर हो गयी होगी. अब आप समझ ही सकते है कि ऐश एक अंगूठी ही 50 लाख रूपये की पहनती है तो फिर उनकी पूरी की पूरी लाइफ कितनी लग्जरी और महंगे किस्म की होगी इस बात का अंदाजा लगा देने भर से ही लोगो के रौंगटे से खड़े हो जाते है और ऐसा होना बनता भी है.
आखिर वो अपने आप में इतनी प्यारी और सुन्दर अभिनेत्री जो है और ब्यूटी के चलते ही वो वो अपनी लाइफ में इतना सब कुछ डिजर्व करती है. ये अपने आप में काफी सही चीज है ये तो कहना ही पड़ेगा. खैर बाकी अभिनेत्रियों की लाइफ भी ऐसी ही है लेकिन ऐश की बात ही अलग है.