बॉलीवुड में वैसे तो कई सारी एक्ट्रेसेज है जो आती है और जाती रहती है लेकिन कुछ एक नाम होते है जो हमेशा ही एवरग्रीन होते है जो अपने आप में इतने लाजवाब होते है कि बस कहने ही क्या? उनमे से एक नाम अमीषा पटेल का भी है जिनको आप जानते ही होंगे.
अमीषा पटेल की उम्र आज की डेट में काफी ज्यादा उम्र की हो चली है लेकिन फिर भी वो इस उम्र में भी इतनी ब्यूटीफुल नजर आती है कि बस कहने ही क्या? अमीषा पटेल ने एक बार फिर से लोगो को अपना दीवाना अपनी ब्यूटी की मदद से कर दिया है
और वाकई में वो सुन्दर लग रही है जिनको जिस एंगल से देखा जाए उस एंगल से वो काफी गजब नजर आ रही है. हालांकि कई लोग कहते हुए नजर ये भी आये कि अब तो मैडम जी आपकी उम्र हो गयी है थोडा तो लिहाज कर लो
लेकिन अमीषा मैडम को भला इन सब बातो को फ़िक्र कहाँ है? वो तो अपने तरीके से रहती है और लाइफ को अच्छे से एन्जॉय करती है.
वैसे एक बात तो माननी ही पड़ेगी कि अमीषा की ब्यूटी लाजवाब इस उम्र में भी है. वो आज भी लगती नही है कि चालीस के पार चली गयी है या फिर ऐसा कुछ है भी. उनकी तस्वीरे और फिट फिगर देखकर के तो हर कोई ऐसा ही कहेगा.
इस बात को हम क्या सब लोग ही कहते है. खैर जो भी है बदलते हुए वक्त के साथ में एक्ट्रेसेज भी काफी हद तक बदलती ही है और ऐसा कही न कही अमीषा के साथ में भी है.
वो बदल रही है और ब्यूटीफुल और ज्यादा हुई जा रही है. इस बात को कहने में किसी को कोई भी गुरेज नही होना चाहिए. अमीषा को फोलो करने वालो की संख्या भी बढ़ रही है.