जब भी हम लोग बात करते है ऐसी अभिनेत्रियो की जो कि बॉलीवुड में एक लम्बे वक्त से टिकी हुई है और उन्होंने अपनी एक गहरी छाप भी इस तरह से छोड़ी है कि लोग ऊनको मानने लगे है जानने लगे है तो उनमे एक नाम हमेशा से ही आता रहा है और वो नाम है विद्या बालन का.
विद्या अपने आप में काफी सधी हुई ऐक्ट्रेस है जो अपने फैन्स की चहेती है और अपने उनको जब भी देखा है तब ज्यादातर साडी वगैरह में ही देखा है लेकिन ऐसा नही है कि विद्या सिर्फ ये सब ही पहनती है. अगर आपको ये गलत फहमी है तो इसे निकालिए
और विद्या के ज़रा इन फोटोसूट्स पर नजर डालिए जिसमे वो रेगूलर दिनों के तुलना में काफी ज्यादा अलग नजर आती है और कुछ ज्यादा ही खूबसूरत भी लगती है. वैसे विद्या पर मॉडर्न वियर भी सूट करते है इस बात को हम लोग नकार नही सकते है लेकिन इसके बावजूद वो काफी लोकप्रिय तो है और इस बात को हम तो क्या सब लोग मानते है.
Licence To Chill 🌀💤 @vidya_balan #25yearsofdabbooratnani 📸 @DabbooRatnani @ManishaDRatnani #dabbooratnanicalendar 📸❤️🗓 #vidyabalan @Dabboo #dabbooratnani #dabbooratnaniphotography #dabbooarchives 📸 #quarantineandchill #lockdown pic.twitter.com/zfWni5FQhZ
— DABBOO RATNANI (@DabbooRatnani) May 26, 2020
विद्या को सोशल मीडिया पर भी फोलो करने वालो की संख्या लाखो से लेकर करोडो में है और ये चीज बताती है कि उम्र ढलने के साथ में एक्ट्रेसेज की ब्यूटी नही ढलती है बल्कि कई दफा तो वो बढती है और विद्या के साथ में तो हमें कुछ ऐसा ही होते हुए नजर भी आ रहा है. ये चीज हम लोग भी जानते है
. खैर विद्या का ये लुक आपने शायद ही पहले कभी देखा हो क्योंकि वो इसमें कम ही नजर आती है लेकिन जब नजर आती है तो फिर तो सबको एक तरह से पीछे ही छोड़ देती है ये बात तो सब लोग मानते है. विद्या इन दिनों फिल्मो में कम है लेकिन वो अब भी इंडस्ट्री में एक्टिव है और फिल्मे कर रही है.