वैसे तो हम लोग बॉलीवुड से लेकर साउथ में कई हीरोइनों को देखते है और जानते है मगर कुछ एक फ्रेश ब्यूटीज जो कि इन दिनों में काफी ज्यादा तेजी के साथ में उभर कर के सामने आयी है उनकी बात तो कुछ और ही होती है और ये बात अपने आप में सच है. अब हाल ही में हम बात कर रहे है जैस्मिन भसीन की जिनका नाम तो आपने भी शायद सुन रखा होगा.
अगर नही सुना है तो चलिए हम आपको बता देते है और इनकी थोड़ी बहुत जानकारी भी आपको दे ही देते है. वैसे जैस्मिन रही तो ज्यादातर टीवी इंडस्ट्री में ही है. वो कोटा से आती है और अभी सिर्फ 30 साल की ही है. जैस्मिन दिल से दिल तक, नागिन और दिल तो हैप्पी है जी जैसे कई सीरियल्स किये है
और उनके जरिये लोगो के दिल भी जमकर के जीते है. इसके अलावा जैस्मिन वानम, करोडपति और कई ऐसी दर्जनों फिल्मे कर चुकी है जिनके जरिये उनको अच्छी खासी पॉपुलैरिटी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मिली है और इस बात को कोई भी नकार ही नही सकता है.
न तो हम इसे लेकर के मना कर सकते है और न ही कोई और कर सकता है ये तो मानकर के चलना ही होगा. जैस्मिन भसीन की सोशल मीडिया प्रोफाइल की बात करे तो वो इन्स्टाग्राम पर तो बेहताशा फेमस हो रखी है
आज की डेट में उनको पूरे 18 लाख लोग है जो इन्स्टाग्राम पर फोलो करते है और ये कोई छोटा नम्बर तो बिलकुल भी नही है और उनकी तस्वीरो पर भी लाखो की संख्या में लाइक्स आते है. जैस्मिन का एक तगड़ा फैन बेस है
जो उनको सीरियल्स से लेकर के फिल्मो तक में देखना पसंद करता है और यही उनकी गुड विल भी है जो उन्होंने बीते सालो में खड़ी की है. इसके लिए लोग उनकी खूब ज्यादा तारीफ़ भी करते है.