आम तौर पर ये माना जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में अधिक खूबसूरती है और टीवी इंडस्ट्री में कम है. अगर आपको भी ये भ्रम है तो आज हम आपका ये भ्रम दूर कर देते है क्योंकि हम आपको एक ऐसी खूबसूरती से मिलवाने जा रहे है जिसको देखकर के तो आप ऐसा ही कुछ कहने वाले है.
ये है मेघा गुप्ता जिनको आपने कई दफा टीवी पर देख ही रखा होगा. वो लखनऊ से आती है और अभी पूरे 35 साल की हो गयी है. हालांकि मेघा गुप्ता को देखकर के कोई भी ये कह नही सकता है कि वो अब इतनी ज्यादा उम्र की हो चली है अब भी वो एक नाजुक सी कली ही नजर आती है.
मेघा गुप्ता मैं तेरी पहचान हूँ, ड्रीम गर्ल और ममता जैसे कई चर्चित शोज में नजर आ चुकी है और काफी अच्छे लुक्स मेघा ने वहाँ पर भी दिए गये लेकिन वो ज्यादा पोपुलर तो इन दिनों में इन्स्टाग्राम पर ही हो रही है जहाँ पर मेघा गुप्ता के फोलोवार्स कई लाखो में चले गये है
और उनकी तस्वीरो पर भी लाखो की संख्या में लाइक्स आते है जो बताते है कि वाकई में मेघा ने अपने काम को काफी ठीक से किया है. वो अपनी फिटनेस को और अपनी ब्यूटी को न सिर्फ वक्त के साथ में सही से मेंटेन रख रही है बल्कि अपग्रेड भी कर रही है जिसके कारण आज इस उम्र में भी मेघा गुप्ता ने इस तरह का निखार हासिल कर रखा है.
आपको बता दे मेघा ने दो शादियाँ की थी लेकिन अब आज वो फिर से सिंगल है और शायद किसी को तलाश कर रही हो.
खैर वो आगे अब किसी तरह के प्रोजेक्ट करेगी ये तो कोई भी नही जानता है लेकिन उनकी खूबसूरती को देखकर के हर किसी को ये यकीन जरुर है कि वो कुछ भी करे हिट ही होना है.