अमिताभ बच्चन इन दिनों में काफी ज्यादा बुरे वक्त से गुजर रहे है जहाँ पर उनकी तकलीफ को तो शायद ही कोई समझ सके. आज उन्हें, उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या तक को करोना हो गया है और सबका अस्पताल में अच्छे भले तरीके से इलाज चल रहा है. बस इसी कारण से ही कई सारे लोग चिंता में भी है कि आखिर ये सब कैसे हो गया? खैर तकलीफ तो होनी ही है पर सब लोगो का अमिताभ बच्चन को जो प्यार मिला है उसे पाकर के वो पूरी तरह से गदगद नजर आये है और ये नजर भी आ रहा है.
बच्चन साहब ने दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद में एक ट्वीट किया है जिसमे कही न कही वो लोगो के प्रति अपनी तरफ से कृतज्ञता को दिखाते हुए नजर आ रहे है कि किस तरह से वो सबके मेसेजेस से अभिभूत हो रखे है.
T 3593 –
प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने
स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है ;
बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,
मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने,
प्रज्वलित कर दिया है
व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाउँगा ,
बस शीश झुकाके नत मस्तक हूँ मैं 🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 13, 2020
अमिताभ बच्चन ने लिखते है आपके स्नेह ने बंधन के सारे के सारे बाँध तोड़ दिये है. मेरे अँधेरे से मन में आपके प्रेम से दीपक जलने लगा है और आप सबके प्रति मैं कितना अधिक कृतग्य महसूस कर रहा हूँ इसे मैं शब्दों में भी बयान नही कर सकता हूँ. इसे कविता में पिरोकर के लिखकर के अमिताभ बच्चन ने जब अपने ट्विटर पर शेयर किया तो ये देखते ही देखते हद से ज्यादा वायरल हो गया और इस पर लोग भी अपनी अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दे रहे है. कोई कुछ कह रहा है तो किसी का कुछ और ही कहना है.
मगर इतना साफ़ है कि अब बच्चन परिवार इस तकलीफ से धीरे धीरे उबर रहा है और जल्द ही ये लोग स्वस्थ होकर के घर लौट जायेंगे तब जाकर के शायद उनके जो फैन्स है उनको भी चैन आएगा जो उनके लिए प्रार्थना कर रहे है.