इन दिनों घर परिवार से लेकर हर जगह पर लोग घरो के अन्दर बंद हो रखे है और सब लोग ऐसे वक्त में जब कही न कही सारे लोग जो भी देश भर में रह रहे है वो सब घरो में बंद हो रखे है और कही न कही ये सब लोगो की परेशानी का कारण भी बना है क्योंकि जिस तरह से करोना फैला है वो तंग तो हर किसी को कर ही रहा है. मगर अब ऐसे वक्त में भी सितारे तो सोशल मीडिया के माध्यम से इनसे जुड़कर के रहने ही रहने है और इस बात में कोई भी शक नही है.
अक्षय ने भी इसी में एक विडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा कि अपनी जिन्दगी को नार्मल तरीके से जीते रहो लेकिन इस न्यू नार्मल को फोलो करना बिलकुल भी मत भूलना. यहाँ पर अक्षय कुमार विडियो दिखाकर के मास्क पहनने की सलाह दे रहे थे और ये बिलकुल ही सही बात भी है इसमें कोई भी शक नही है.
Go about your life normally but follow the #safenormal. @drjagannath https://t.co/gH1Lg9g7d8
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 20, 2020
मगर इन सबके बीच में अचानक से ट्विंकल भी आ जाती है और उसके ट्वीट के बाद में सब खेल ही पलट जाता है. ट्विंकल अक्षय पर तंज के रूप में आरोप लगाते हुए कहती है ‘और हाँ अपना खुदका मास्क लीजिये. दूसरो का सुन्दर का धोया हुआ और फ्रेश मास्क छीना मत करिए.’ अब ट्विंकल ने जिस तरह से ये बाते कही है उसके बाद में इतना तो साफ़ हो ही जाता है कि अक्षय बिचारी ट्विंकल का मास्क है जो चोरी करते है या छीन लेते है.
Also get your own mask and don’t rob your partner’s freshly washed, pretty, floral one:) #SafeNormal https://t.co/sbATVnZUvC
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) July 20, 2020
अब जो भी है ये पति पत्नी के बीच की बाते है वो जब भी बाते होती है उस वक्त कही न कही अक्षय और ट्विंकल तो इन बातो को बड़े ही अच्छे से सोशल मीडिया पर ही ले आते है और इस पर काफी मजाक वो करते भी रहते है.