अगर आपको मालूम हो तो कुछ दिन पहले की ही बात है जब न्यूज़ मीडिया में महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के आपसी सम्बंधो को लेकर के काफी ज्यादा चर्चा देखने को मिली थी जिसके कारण बहुत से लोग एक तरह से स्तब्ध ही रहे गये थे कि आखिर ये सब कैसे हो सकता है? खैर जो भी है ये सच तो है ही और इसके बाद में अब जब केस सामने आया है और एक चैट लीक हुई जिसमे महेश भट्ट रिया को समझा रहे है कि सुशांत को छोडकर के उसने अच्छा किया है. रिया बदले में कहती है आप मेरे एंजल है.
बस इसी चैट को लेकर के अब थोडा सा महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान नाराज हो गयी है और नाराज होकर के सोनी ने ट्विटर पर कुछ एक मीडिया समूहों पर डायरेक्ट हमला बोला है और काफी कुछ अपने अकाउंट के माध्यम से कहा है. आप ट्वीट के माध्यम से ये देख सकते है.
Yes true. Here is mine. We get them everyday. When will news channels actually give us real news and not fabricated spin-offs. Most seem to have turned into uglier more salacious versions of Stardust and Cine Blitz. https://t.co/2f5tKKhwLu pic.twitter.com/l7IS2xavUS
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) August 22, 2020
सोनी राजदान कहती है कि हाँ ये सही है. ये है मेरे मेसेज और महेश हमें हर रोज ऐसे मेसेज भेजते है. हमें कब सही खबरे मिलेगी? सोनी राजदान ये भी कहते हुए नजर आ रही है कि हमारी खबरों को तोड़ मरोड़कर के पेश किया जाता है और कुल मिलकर के देखे तो वो अपने पति महेश भट्ट का हर तरह से बचाव करते हुए नजर आयी थी. कही न कही ये चीज उनकी बेटी आलिया और पूजा भट्ट भी करती है.
चाहे कोई महेश भट्ट को लेकर के कितना ही कुछ क्यों न कह दे लेकिन महेश भट्ट के परिवार के लोग हमेशा उनके साथ में खड़े नजर आते है और उनका किसी भी आरोप के बाद भी सपोर्ट है. अब इसके पीछे का कारण तो कोई नही बता सकता लेकिन इस तरह की चीजे भी है और हो रही है.