हम लोग अक्सर देखते है कि टीवी इंडस्ट्री ग्लैमर पर ही ज्यादा फोकस करती है और इस वजह से लोगो का ध्यान भी उसी तरफ हीजाता है तो जाहिर तौर पर जो एक्ट्रेसेज है वो भी उसी तरफ ही ज्यादा एफर्ट भी लगाएगी. बस इसी के चलते हुए आज हम आपको एक बदलाव का तरीका बतायेंगे जो इन अभिनेत्रियों के अन्दर वक्त के साथ में आया है और ये आज से यही कोई पांच दस पंद्रह साल पहले कैसी दिखती थी और अब कैसी दिखती है ये इन तस्वीरो को देखकर के ही समझ लीजिये.
दिव्यंका त्रिपाठी
जानी मानी टीवी ऐक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी को तो आप जानते ही होंगे. वो ये है मोहब्बते सीरियल से इन दिनों में काफी ज्यादा ही पोपुलर हो गयी है और अच्छी खासी पहचान उन्होंने बना ली है लेकिन आपने शायद दिव्यंका का पहले वाला अंदाज नही देखा होगा.
स्तृति झा
जानी मानी ऐक्ट्रेस स्तृति झा को भी आप बखूबी जानते होंगे जो कि चश्मे लगाकर के चलती है तो उनकी खूबसूरती में मानो चार चाँद ही लग जाते है. वो भी कभी बड़ी अलग नजर आती थी और आज तो वो एकदम हॉटनेस में किसी को भी पीछे छोड़ने लायक हो चुकी है.
मौनी रॉय
अब ठीक उसी तरह से मौनी रॉय को भी देख लीजिये. वो तो टीवी सीरियल्स से होते हुए अब फिल्मो तक में पकड़ बना चुकी है लेकिन उनके अन्दर जो बदलाव है वो आपने शायद ही महसूस किया होगा कि बीते वर्षो में वो कितना ज्यादा बदल चुकी है.
रश्मि देसाई
ऐसे ही एक नाम आता है जानी मानी ऐक्ट्रेस रश्मि देसाई का जो ब्यूटी के मामले में मिसाल है और लाखो लड़को की वो क्रश भी है लेकिन रश्मि देसाई कितनी ज्यादा बदली हुई है वो आपको तस्वीर से समझ आ ही गया होगा और अच्छे तरीके से आ गया होगा.