अभी हाल ही में आपको मालूम होगा कि सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी ने काफी बड़ी गिरफ्तारी की है और इसने कही न कही सबको अन्दर तक हिलाकर के ही रख दिया है. पहले तो शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई थी और हर तरफ एक तरफ से खबरे चली कि क्या कुछ हुआ है और इन सबके बीच में एक बड़ी खबर ये भी आयी कि रिया चक्रवर्ती की गिरफ़्तारी भी हो गयी हिया और इस खबर के बाहर आते ही कई लोग काफीज्यादा खुश भी हुए है जो सुशांत के पक्ष में थे. जाहिर तौर पर उनको ख़ुशी तो होनी ही थी.
अब इन सबके बीच में अचानक से सुशांत सिंह राजपूत की अपनी सगी बहन यानी श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट किया है जिसने लगभग हर किसी को चौंका दिया है क्योंकि किसी को भी इस बात का यकीन नही था कि ऐसा कुछ होने भी वाला है.
श्वेता सिंहे ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से जुडा हुआ एक फोटो शेयर किया है जिसमे लिखा हुआ है रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार हुई है. उसके ऊपर श्वेता सिंह लिखती है भगवान् हमारे साथ है. उसी फोटो पर कमेन्ट करते हुए दीदी लिखा और बड़े ही प्यार से भरे हुए इमोजी आदि बनाये हुए है ताकि वो अपना प्रेम प्रदर्शित कर सके. कही न कही ये दोनों ही के बीच की बोन्डिंग कह सकते है जिसके चलते हुए उनके बीच में काफी कुछ है जो अच्छे से चल रहा है.
खैर अभी रिया की गिरफ्तारी पर कोई कुछ भी कहे लेकिन इतना तो साफ़ हो ही चुका है कि चीजे पहले की तरह नही है और काफी कुछ है जो अब बदल भी गया है, सुशांत के लिए अब उसकी बहने इन्साफ की जंग लड रही है और रिया खुदको सही बता रही है तो अंत में सच्चा कौन साबित होता है ये देखने वाली ही बात होगी.