अभी हाल ही में जो कुछ भी हुआ है वो महाराष्ट्र में पहली बार देखा गया है और कही न कही इसके कारण बहुत से लोग है जो टेंशन में आ गये है कि क्या मुंबई में ऐसे ही छोटी सी बातो पर लोगो के मकान और दफ्तर टूटने लगेंगे? खैर जो भी है अभी तो एमसीडी ने कंगना रानाउत का दफ्तर तो दिया है और अब वहाँ पर सब कुछ टूटा हुआ पड़ा है जो अपने आप में कई लोगो को तकलीफ भी दे रहा है और कंगना के फैन्स ने भी इस पर काफी ज्यादा नाराजगी जतायी है. अब क्योंकि ये शिवसेना के द्वारा किया गया बताया जा रहा है तो ऐसे में बीजेपी का बोलना भी बनता ही है.
भाजपा की तरफ से पूर्व मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने एक विडियो जारी किया है जिसमे वो कहते हर नजर आ रहे है कि ये जो कुछ भी किया गया है वो सिर्फ और सिर्फ कायरता है. उन्होंने ऐसा काम करने वालो को पूरी तरह से आड़े हाथो लिया है.
छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में इतनी कायर और अलोकतांत्रिक सरकार इससे पहले कभी नहीं देखी…#Maharashtra pic.twitter.com/W1H72LFFnT
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 9, 2020
फडनवीस कहते है कि ये जो भी हमने देखा है कि आपके खिलाफ कोई कुछ बोले उसके साथ में आप ऐसा करे ये महाराष्ट्र के इतिहास में पहले कभी भी नही हुआ है. अगर गलत निर्माण है और उचित कार्यवाही होती तो कोई समस्या नही थी लेकिन ये जो हुआ है वो बदला और कायरता है ऐसा फडनवीस ने कहा और साथ ही साथ में वो ये भी कहते है कि इससे मुंबई का अपमान होता है, इसे कभी स्वीकार नही किया जाएगा.
जिस तरह का बयान अभी हाल ही में फडनवीस के द्वारा दिया गया है उसके बाद में जाहिर हो जाता है कि बीजेपी ने कंगना को सिर्फ सुरक्षा ही नही दी है बल्कि साथ ही साथ में वो राजनैतिक रूप से भी उसका साथ दे रही है और कही न कही ये चीज बल देने वाली है.