सुशांत सिंह राजपूत के सम्बन्ध में केस में लगातार जांच हो रही है और काफी सारी बाते है जो सामने आ रही है. अब क्योंकि इस केस में सबसे अहम् कड़ी रिया चक्रवर्ती ही है जो सब कुछ बता सकती है और काफी कुछ है जो धीरे धीरे करके बाहर आ भी रहा है. मगर हाल ही में जो पता चला है वो और भी बड़ी और गंभीर बात है और ये एक तरह से रिया का सुशांत के लिए कही गयी नेगेटिव बात भी हो सकती है क्योंकि उसने हामी भरी है कि सुशांत खुद ही ड्रग लिया करते थे.
रिया ने अपनी याचिका में लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत अकेले ही ड्रग्स का सेवन करते थे और अपने स्टाफ के लोगो से ड्रग्स मंगवाते थे. अगर वो आज जिन्दा भी होते तो उन पर थोड़ी सी मात्रा में इसके सेवन का आरोप लगता और इसमें ज्यादा से ज्यादा एक साल की सजा का प्रावधान है.
बल्कि इसमें तो जमानत भी मिल जाती है. रिया कहती है कि ड्रग्स का सेवन करने वाले को तो सिर्फ एक साल तक की सजा की बात हो रही है लेकिन कुछ मौके पर इसके लिए पैसे देने वालों को 20 साल तक की सजा की बात हो रही है. रिया आगे ये भी कहती है कि सुशांत ने उनका उनके भाई का और उनके परिवार का ड्रग्स की आदत को बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया और इससे उन्होंने भी सुनिश्चित किया कि उनका नाम किसी भी इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस में न आये.
रिया द्वारा कही गयी इन बातो से पता चलता है कि सुशांत ड्रग्स के आदि थे. अब रिया के ये आरोप कहाँ तक सच है और कहाँ तक झूठ है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल सकेगा. मगर इतना जरुर कह सकते है कि रिया को ये बाते साबित करने में बड़ी दिक्कत आने वाली है.