अभी आज के वक्त में बॉलीवुड में हम तेजी से ऊपर पहुँच रहे नामो का जिक्र अगर हम लोग करे तो एक नाम काफी ज्यादा उछलकर के आता है और वो नाम है कियारा आडवाणी का. वैसे आज से दो चार साल पहले अगर आप उनका नाम लेते तो शायद कोई उनको ख़ास तौर पर जानता नही था लेकिन इन दिनों में हाल ही में वो बीते कुछ वक्त में जबरदस्त तरीके से पोपुलर हुई है और उनका नाम हर किसी ने जान भी लिया है कि वो बॉलीवुड में टॉप पर आ रही है.
कियारा आडवाणी अक्सर ही अपने हॉट फोटोशूट्स करवाती रहती है जिनमे वो शो करती है कि कियारा कितनी ज्यादा खूबसूरत और गजब की है जिनकी तस्वीरे बड़ी ही लाजवाब और अद्भुत है. वो न सिर्फ अपना फिगर मेंटेन करती है बल्कि नेचुरल ब्यूटी भी उनके पास में है.
इस वजह से अगर आप देखेंगे तो उनके पास में इन्स्टा ग्राम पर डेढ़ करोड़ के करीब फोलोवर हो रहे है और ये संख्या रूक नही रही है, उनकी फोटोज को भी बड़ी ही भारी संख्या में लाइक किया जाता है,
View this post on Instagram
पसंद किया जाता है और एक बात तो कही न कही तय है कि लोग उनके दीवाने हो रहे है. ख़ास तौर पर वो लोगो की नजर में तब आयी जब उन्होने शाहिद कपूर के साथ में कबीर सिंह फिल्म की और रातो रात एक टॉप क्लास सुपरस्टार बन गयी.
इसके अलावा वो अपने करियर में गुड न्यूज़ और एम एस धोनी फिल्म भी कर चुकी है. अभी वो अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी में भी नजर आएगी यानी अगर आप देखे तो वो टॉप लेवल के एक्टरो के साथ में ही काम कर रही है
न कि किसी छोटी मोटी जगह पर नजर आ रही है और इससे पता चलता है कि कियारा आडवाणी की गुडविल काफी मजबूत हो गयी है और लोग उनको पसंद करने लग गये है.