अभी की जैसी स्थिति है वैसी हम लोग देखते ही है कि हर तरफ जहा जाते है वहां पर कूडा कचरा पड़ा हुआ मिलता है और इसके पीछे का कारण भी कही न कही लोग खुद ही होते है. लोगो को बस सिर्फ और सिर्फ अपना घर साफ़ करना होता है और इसके लिए वो अपने घर का कचरा सीधा घर के बाहर ही फेंक देते है जिसके कारण सडको पर काफी अधिक गंदगी फैली रहती है और लोग इससे बहुत ही ज्यादा परेशान भी रहते ही है और ऐसा होना कही न कही लाजमी सी बात है.
मगर ऐसे में अब काकीनाडा के नगर निगम वालो ने एक नयी मुहीम शुरू की है जो काफी अधिक ख़ास और लोगो को सबक सिखाने वाली है. इसमें उन लोगो की पहचान की जाती है जो लोग घरो के बाहर सड़क पर कचरा फैला देते है और दूसरो की फ़िक्र नही करते है.
So #Kakinada municipal commissioner is supervising '#ReturnGift' of #garbage to every household that does not hand over trash to municipal worker who does door-to-door collection & instead dump irresponsibly on the road or in drains @ndtv @ndtvindia @kakinada_KMC #SwachchBharat pic.twitter.com/H6AfiPqOCY
— Uma Sudhir (@umasudhir) November 7, 2020
उन लोगो के घर पर वही कचरा भर कर के उनके घर में फैला दिया जाता है ताकि उन लोगो को समझ में आ सके कि अगर कही पर कचरा फैलता है तो कैसे हाल हो जाता है. इससे कही न कही उन लोगो को सबक भी मिलता है और दुबारा से वो बिना सोचे समझे ही बाहर कचरा डालने से पहले दस बार सोचेंगे और जब ये सोच लोगो के बीच में आ जायेगी तो लोग काफी खुश रहेंगे.
इस कार्य के लिए देश भर में सोशल मीडिया पर वहां के मुंसीपल कमिश्नर की तारीफ हो रही है और लोग ये कह रहे है कि इस तरह की चीज सिर्फ यही पर ही नही बल्कि देश भर में होनी चाहिए जिससे लोगो की आदत सुधरे और वो कचरे के निपटान के महत्त्व को पहले से बेहतर तरीके से न सिर्फ समझे बल्कि उस हिसाब से काम करना भी शुरू करे.