जब भी हम लोग बात करते है कि टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा खूबसूरत और बढ़िया सी नजर आने वाली अभिनेत्रियों की तो फिर उनमे एक नाम कही न कही रश्मि देसाई का भी अक्सर देखने में आता ही है और कहीं कही रश्मि का नाम हॉटनेस में इतना उंचा जा चुका है कि बहुत ही बड़ी संख्या में युवाओं के द्वारा भी उनको पसंद किया जाने लगा है. अभी हाल ही की बात करे तो वो शोज करके काफी ज्यादा हिट हो चुकी है.
रश्मि ने कुछ समय पहले अपने पिंक कलर की बिकिनी में फोटोज शेयर किये है जिसमे वो पूल में मजे करते हुए नजर आ रही है और इन तस्वीरो को अगर आप देखते है तो इनको देखने भर से ही मालूम चल जाता है कि वो काफी ज्यादा गजब की सुन्दर नजर आ रही है.
रश्मि ने अपने आपको कितना चमकदार, कसीला और बोल्ड बना लिया है ये तो उनकी इन तस्वीरो को देखकर के बहुत ही अच्छे से समझा ही जा सकता है और अभी भी रश्मि कोई रुकी नही है. वो अपने आपको और भी ज्यादा निखार रही है जिसके चलते हुए उनकी झोली में कई सारे बड़े बड़े टीवी प्रोजेक्ट आदि आकर के पड़े हुए है
View this post on Instagram
और कही न कही रश्मि देसाई का नाम काफी ज्यादा पोपुलर हो चुका है. कही न कही रश्मि देसाई की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है जो अपने आप में उनको बॉलीवुड की केटेगरी में भी लाकर के खड़ा कर देती है और सलमान जैसे सुपरस्टार्स से उनकी जो नजदीकियां रही है उसके बाद में कभी भविष्य में वो फिल्मो में भी नजर आ जाए तो इसमें कोई ज्यादा हैरान होने वाली बात नही रहेगी.
View this post on Instagram
कही न कही ये जो कुछ भी हुआ है और घटनाएं घटित हुई है उसके बाद में तो रश्मि का नाम और ज्यादा चमकने लगा है और उनकी इन्स्टा की फैन फोलोइंग भी हर रोज कई हजार के हिसाब से बढ़ रही है.