दिशा पटानी आज की तारीख में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फिट एक्ट्रेसेज में से एक कही जाती है जो वाकई में बहुत ही अलग और खूबसूरत सी है और उनके लुक्स के टाइगर तो क्या देश भर के लोग दीवाने हो रखे है और फिर जब दिशा खुद से कुछ एक सुन्दर से लुक्स देते हुए नजर आती है तो फिर कही न कही ये और भी लोगो को बड़े पसंद आ ही जाते है और ऐसा होना काफी हद तक लाजमी भी है.
अभी हाल ही की बात है जब दिशा ने अपनी कुछ एक फोटोज और विडियोज और भी शेयर किये है जिनमे वो बीच के किनारे पर अपनी लाइफ को फुल तरीके से एन्जॉय करते हुए नजर आ रही है और कही न कही वो बिलकुल ही अलग टाइप से अलग अंदाज में जी रही है ये भी दिख ही रहा है.
View this post on Instagram
दिशा ने अपना एक विडियो भी शेयर किया है जिसमे वो पानी के अन्दर तैरते हुए दिख रही है और उस विडियो को देखकर के तो कई सारे लोग ऐसे भी है जिन्होंने दिशा पटानी को जलपरी तक कहने लगे है और कही न कही वो ऐसी लग भी तो रही है तभी तो इस तरह से दिशा की तारीफ़ की जा रही है
View this post on Instagram
वैसे आम तौर पर तो कई एक्ट्रेसेज है जो अपने बिकिनी वगेरह में फोटोज आदि शेयर करती रहती है लेकिन दिशा जितना बेहतरीन और बढ़िया रिस्पोंस बहुत ही मुश्किल से किसी को मिल पाता है क्योंकि वो वाकई में इस चीज को डिजर्व करती भी है.
अभी की बात अगर हम करे तो दिशा वापिस आ चुकी है और जल्द ही अपने कई बॉलीवुड के पोपुलर प्रोजेक्ट्स पर भी काम करना उन्होंने स्टार्ट कर दिया है. दिशा कई बड़ी फिल्मो में आने वाले समय में नजर आने वाली है ऐसा माना जा रहा है जो काफी दिलचस्प ही होने वाला है ऐसा आप कह सकते है.