तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी इंडस्ट्री के सबसे बड़े और जाने माने शोज में से एक है जो पिछले लगभग एक दशक से काफी ज्यादा जोर शोर के साथ में चल रहा है और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे है. खैर अगर हम लोग अभी की बात करे तो हाल ही मे चर्चाओं में एक बार फिर से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम करने वाली निधि भानुशाली आ गयी है.
निधि को तो आप जानते ही होंगे जो शो में मास्टर भिड़े की बेटी का रोल करती है और फिर ये कहना भी गलत नही होगा कि न जाने कितने ही 90 के दशक के बच्चो की तो वो क्रश भी रही है और हाल ही में निधि ने अपना एक और ग्लैमरस अंदाज अन्वील किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
इसमें निधि भानुशाली बिकिनी पहनकर के समंदर किनारे बीच पर पोज देते हुए नजर आ रही है. इसके अलावा भी निधि ने और कई सारे फोटोज शेयर किये है और ये फोटोज बताते है कि वो काफी ज्यादा मॉडर्न और ग्लैमरस ऐक्ट्रेस है जो आगे चलकर के शायद और भी ज्यादा कमाल टीवी और एक्टिंग इंडस्ट्री में कर सकती है.
कुछ लोगो ने इस तरह की फोटोज पर निधि को ट्रोल करने की कोशिश भी की थी लेकिन उन लोगो को करारा जवाब देते हुए निधि भानुशाली ने साफ़ शब्दों में कहा कि आपका ध्यान किसान आन्दोलन पर होना चाहिए
और ध्यान मेरी बिकिनी पर है इस पर निधि के दोस्त भी खूब हँसे थे क्योंकि अक्सर ही लोग बेवजह के कमेन्ट लडकियों के पहनावे पर करने लग जाते है
और वो भी ये बात भूलकर के कि निधि ही नही बल्कि किसी भी लडकी को अपनी मर्जी से जीने पहनने का है मगर फिर भी जब सोशल मीडिया आपको बोलते रहने का एक प्लेटफॉर्म दे देता है तो कई लोग इसे बहुत ही गलत तरीके से इस्तेमाल करने लगते है.