हम सब लोग चाहते है और हमेशा से ही ये चीज नोटिस भी करते है कि जिन्दगी में कही न कही मेहनत हम लोग इसलिए ही करते है ताकि बहुत ही अच्छे तरीके से सफल हो सके और कही न कही इस बात को अधिकतर लोग मानते भी है और आप भी मानते ही होंगे. मगर अभी के हिसाब से अगर हम लोग बात करते है तो फिर घर पर ही कुछ एक गलतियाँ हम लोग कर देते है जिससे माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है और कभी भी वो प्रवेश नही करती है.
चलिए फिर आज हम उन्ही चीजो के बारे में बात करते है जो आपको घर में करने से हमेशा ही बचना चाहिए और जितना हो सके नही ही करनी चाहिए क्योंकि इनको करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है और माँ लक्ष्मी का प्रवेश घर में कभी भी नही होता.
- रात को सोने से पहले घर के बर्तन हमेशा ही साफ़ करे, कभी भी घर के बर्तन रात को झूठे न छोड़े ये घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है.
- घर के अन्दर कभी भी टोने टोटके वाले सामान न रखे, अगर रखना जरूरी है तो घर के पीछे के हिस्से के कोने ले जाकर के रख दे ये माँ लक्ष्मी बिलकुल भी पसंद नही करती है.
- सूर्यास्त के बाद में कभी भी घर के अन्दर झाडू न लगाये और जब शाम का समय हो रहा है उस समय न तो झाडू लगाये और न ही सोने के लिए जाए.
- घर के अन्दर कभी भी देवी देवता का खंडित मूर्ती न रखे, अगर कोई खंडित मूर्ति आ भी गयी है तो फिर उसे जल में प्रवाहित करके ठंडा कर दे.
- मंदिर की दिशा में या फिर घर की तिजोरी की दिशा में पैर करके कभी भी न सोये ये माँ के अपमान के सामान देखा जाता है और ऐसे इस टाइप के कार्य करने से बचना चाहिए.