अभी नेहा कक्कड़ अपनी जिन्दगी के बड़े ही सुहाने और खूबसूरत पलो को एन्जॉय कर रही है. कही न कही ये जो भी चीजे नेहा के जीवन में आयी है इसका वो काफी लम्बे वक्त से आखिर इन्तजार भी तो कर रही रही थी क्योंकि नेहा कक्कड़ की लाइफ अभी थोड़े से अलग ही दौर से गुजर रही है. आपको मालूम होगा कि नेहा और उनके पति रोहनप्रीत सिंह हाल ही में हनीमून पर गये थे और काफी दिनों तक वही पर ही उन्होंने अपना समय गुजारा और अभी कुछ दिन पहले ही ये दोनों वापिस लौटे है.
जब ये दोनों ही वापिस लौटे तो इन्होने एक बड़ी ही प्यारी खुशखबरी सुनायी है जो नेहा ने अपने इन्स्टा अकाउंट से पोस्ट कर बताई. इन्स्टाग्राम पर पोस्ट फोटो में नेहा ने अपने बेबी बम्प की फोटो शेयर कर जानकारी दी है कि वो अब गर्भवती है.
View this post on Instagram
जो फोटो नेहा ने शेयर की है उसमे उनके साथ में नेहा के पति रोहनप्रीत भी नजर आ रहे है और दोनों ही आपस में बहुत ही ज्यादा खुश जिन्दगी जी रहे है इस तस्वीर को देखकर के पता चलता है. नेहा के पति रोहनप्रीत ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अब तुम्हे अपना पहले से ज्यादा ख्याल रखना पड़ेगा. बस इसी से ही पता चल जाता है कि रोहनप्रीत अपनी बीवी नेहा कक्कड़ के लिए कितने ज्यादा केयरिंग और उनसे बहुत ही ज्यादा प्यार करने वाले इंसान है.
अभी फैन्स को इन्तजार है कि नेहा की प्रेंगेंसी से जुडी हुई और भी कई फोटोज आएगी और लोग इस पर अपने अपने तरीके से रियेक्ट भी करेंगे. अब हर किसी का इस मामले में अपना रिएक्शन होता है वैसे नेहा अभी हाल ही में फ़ोर्ब्स की लिस्ट में भी शामिल की गयी है तो उनके लिए ये ख़ुशी और भी कई ज्यादा बड़ी हो गयी है.