कई बार जब किस्मत अच्छी होती है तो वो इंसान को उंचाइयो पर पहुंचा देती है और काफी ज्यादा फायदा भी करवाती है लेकिन जब खराब होती है तो जो कुछ पास में होता है वो भी ले ही जाती है और ऐसा ही कुछ संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाले भारतीय मूल के अरबपति व्यक्ति बीआर शेट्टी के साथ में भी देखने को मिला जो काफी ज्यादा हैरान करने वाला भी था. इनकी कम्पनी का नाम है फिनाब्लर और ये यूएई से लेकर और भी कई देशो में व्यापार करती है.
वो थोड़े से पैसे लेकर के ही अरब देशो में गये थे और वहां पर जाकर के मेहनत करके कम्पनी खड़ी कर दी. उन्होंने अरबो रूपये बनाये लेकिन पिछले साल दिसम्बर में उनकी कम्पनी फिनाब्लर की कीमत सिर्फ 2 बिलियन डॉलर रह गयी, ऊपर से उनकी कम्पनी पर अरबो डॉलर का कर्ज चढ़ गया था ऊपर से उन पर भी बेईमानी के आरोप लगे जिन पर जांच चल रहे है.
इसके बाद में बीआर शेट्टी ने अपनी कम्पनी बेचने का फैसला किया और उन्होंने प्रिज्म ग्रुप की कम्पनी ग्लोबल फिनटेक इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स को अपनी सारी कम्पनी बेच रहे है और उनकी कम्पनी सिर्फ 1 डॉलर यानी 73 रूपये में बेच दी है और इसे बेचने के बाद में वो इससे छुटकारा पा गये. उनकी कम्पनी कई फाइनेंसियल प्रोब्लम के सलूशन प्रोवाइड करती थी लेकिन कई नियमो में बदलाव और बढ़ते हुए स्तर को वो झेल नही पायी और इसी बीच नियमो में अनदेखी और घपले की खबरे आने लगी जिससे उनकी मार्किट वैल्यू भी गिर गयी.
इस कारण से बीआर शेट्टी को अपने सालो की मेहनत चंद कौड़ियो में या फिर यूँ कहे मुफ्त में ही बेचनी पड़ी और ये सब कुछ करते हुए कुछ लोगो के लिये बात समस्या वाली ही हो सकती है अगर आप इस हिसाब से देखे, बाकी तो जो देखने में आ रहा है वो नजर भी आ ही रहा है.