मलाइका अरोड़ा को तो सब लोग अच्छे तरीके से जानते ही हो जो एक जानी मानी और काफी अधिक पोपुलर अभिनेत्री है और तलाक के बाद में वो काफी ज्यादा खुश भी नजर आती है क्योंकि जब एक तरह से बंधन भरे रिश्तो से दूर हो जाता है तो फिर कही न कही वो अपने तरीके की जिदंगी जीने में लग जाता है और ये हर कोई पसंद भी करता ही है. अगर हम लोग अभी की बात करते है तो फिर उस हिसाब से वो काफी खूबसूरत और मोस्ट लाइक की जाने वाली ऐक्ट्रेस है और उनके अफेयर काफी चर्चा में रहते है.
अभी हाल ही में लॉकडाउन हुआ था और करोना होने के बाद में मलाइका को क्वारंटाइन में रहना पड़ा था. इस दौरान उनके साथ में अर्जुन कपूर भी थे और कही न कही अब दोनों कपल है तो इनका ये वक्त भी बहुत ही अच्छा बीता होगा इस बात में कोई शक नही है.
मलाइका ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वो दोनों ही लॉकडाउन के वक्त में साथ में थे तब उस समय में अर्जुन कपूर उनका काफी अधिक मनोरंजन करते थे और उनके लिए वो काफी ज्यादा इंटरटेनिंग भी हुआ करते थे. वो उनका दिल बहला देते थे और उनको काफी अधिक खुश भी रखते थे. अर्जुन वैसे काफी रोमांटिक भी है जो अकेले में मलाइका के लिए काफी कुछ प्लान करते रहते है और इस वजह से ये जोड़ी बहुत ही अच्छे से अपने जीवन को जी भी पाती है.
हालांकि कई लोग दोनों के उम्र के गैप को लेकर के ताना भी देते है मगर ये उतनी अधिक बड़ी बात नही है और इस पर हर कोई अपने अपने तरीके से बाते भी बोल रहा है, खैर बाकी तो अब जो भी है आप भी इस बात को मानते ही होंगे कि दोनों बेस्ट है.