कंगना रनौत जो हर कदम पर बहुत ही तेजी के साथ में बोलने और किसी भी बात को लेकर के काफी ज्यादा तेज तर्रार भी नजर आती है वो अभी इन दिनों में काफी ज्यादा अकेली से और अलग ही टाइप में महसूस करती है. हालांकि ये इस तरह की चीज के बारे में आप पहली बार सुन रहे होंगे लेकिन बात तो अपने आप में सच ही है. इन दिनों में कंगना रानाउत जो बॉलीवुड की काफी बड़ी और जानी मानी अभिनेत्री है वो काफी ज्यादा अकेली सी महसूस कर रही है और उसके पीछे कारण भी है.
कंगना ने अभी हाल ही में एक ट्वीट करके अपने मन में चल रही भावनाओं को सब लोगो के सामने रखा है और लोगो के सामने अपनी तकलीफ को दर्ज करवाया है. अपने ट्वीट में कंगना कहती है कि अगर आप भारत के विरोधी है तो आपको काफी सारे इनाम, सम्मान समर्थन और प्रशंसा भी मिलेगी.
If you are anti India you will find lot of support, work/rewards, and appreciation. If you are a nationalist then you will have to stand alone, be your own support system and appreciate your own integrity. After hours of grilling at police station on my way to Bhopal #Dhaakad pic.twitter.com/BqGrldzBvx
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 8, 2021
लेकिन अगर आप एक राष्ट्रवादी है तो फिर आपको अकेले ही खड़े रहना पड़ता है. आपका अपना समर्थन तंत्र हो सकता है और आप अपनी इमानदारी की तारीफ खुद ही कर सकते है. कई घंटो तक भोपाल पुलिस स्टेशन पर मशक्कत करने के बाद में. कंगना ने इसके बाद में अपनी कुछ एक तस्वीरे भी शेयर की है जिनमे वो काफी अलग ही नजर आ रही है.
इससे पहले कंगना के चेहरे पर इस तरह की उदासी कभी भी देखी नही गयी है और कही न कही ये चीजे इतना भी बता ही देती है कि जो कुछ भी हुआ है या फिर कहे घटित हुआ है उसके बाद में इतना तो साफ़ तौर पर मालूम चलता ही है कि उनका नुकसान काफी अधिक हुआ है और ये कई लोगो के लिए सहन कर पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है मगर फिर भी कंगना चीजो को चला रही है.