शादी और ब्याह वैसे तो बड़े ही मजे का समय होता है जिसमे लोग अपने अपने तरीके से आनंद लेते है और खूब ज्यादा मजा भी आता है, मगर कही न कही इसे काफ़ी अधिक संवेदनशील भी माना जाता है जिसमे कोई भी व्यक्ति अगर नाराज हो जाता है तो फिर उसमे उसका गुस्सा खुलकर के बाहर आता है. फिर जब बात दूल्हे की आती है तो फिर वो तो गुस्से में आगे सबसे ज्यादा होता ही है.
अभी की बात अगर करे हम लोग तो हाल ही में इन्टरनेट पर इसी से ही जुड़ा हुआ एक विडियो है वो काफी ज्यादा तेजी के साथ में वायरल हो रहा है, इस विडियो में हम लोग देख सकते है कि किस तरह से एक दूल्हा है जो स्टेज के ऊपर बैठा हुआ है. वही एक फोटोग्राफर बीच में आ जाता है और जब वो फोटो ले रहा होता है तो वो दुलहन की फोटो लेते वक्त उनके चेहरे को टच करके बार बार सेट करने की कोशिश करता है.
I just love this Bride 👇😛😂😂😂😂 pic.twitter.com/UE1qRbx4tv
— Renuka Mohan (@Ease2Ease) February 5, 2021
अपनी दुल्हन को बार बार इस तरह से टच करते हुए देखकर के दूल्हा काफी नाराज हो जाता है और वो स्टेज के ऊपर ही फोटो लेने वाले व्यक्ति को जमकर के दो लगा देता है. इसके बाद में वो इधर उधर घूमने लगता है. जब दुल्हन ये होते हुए देखती है तो फिर वो स्टेज पर ही खड़े होकर के जोर जोर से हंसने लगती है
और फिर अंत में तो हँसते हँसते हुए गिर ही जाती है. जैसे ही ये विडियो इन्टरनेट पर आती है वैसे ही ये काफी ज्यादा वायरल हो गयी और लोग इस पर अपने अपने तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए नजर आये. कई लोगो के लिए ये काफी ज्यादा हंसाने वाली और मजेदार थी और दुल्हन की हंसी तो जिन भी लोगो ने देखी तो वो उनके फैन ही हो गये.