अक्सर कई बार हम लोगो के सामने कुछ एक चीजे ऐसी हो जाती है जो हम लोग नही चाहते है कि हमारे बीच में हो लेकिन हो जाती है और जब ये होती है तो फिर कही न कही दिक्कत खड़ी होती है. अगर हम लोग बात करते है अभी की तो हाल ही में इन्टरनेट पर इसी से जुड़ा हुआ ही एक विडियो काफी तेजी के साथ में वायरल हो रहा है जो इसी तरह की कहानी हम लोगो को बताता है और लोगो को अवेयर भी करता है कि ये काफी ऑनलाइन का जमाना है इसमें थोडा सा तो सतर्क रहे.
दरअसल एक विडियो वायरल हुआ है जिसमे एक व्यक्ति है जो ऑनलाइन मीटिंग में है और वो कुछ एक बोल रहा है जिसमे वो अपने बिजनेस से जुडी हुई बाते कर रहा है. जब वो बोल रहा है तभी अचानक से व्यक्ति की पत्नी आ जाती है जो इस बात से अनजान है कि ऑनलाइन मीटिंग चल रही है.
वो आकर के पति को लगभग किस कर ही देती है कि तभी पति अचानक से भडक सा जाता है और वो उससे कहने लगा है ये क्या नॉनसेन्स कर रही हो? उसे बताता है कि अभी ऑनलाइन मीटिंग चल रही है और कैमरा चालू है, ये पता चलते ही पत्नी तपाक से कैमरे से बाहर चली जाती है और हालत कंट्रोल में आ जाते है.
As received on whatsapp. pic.twitter.com/dVpQ7CSTJf
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) February 13, 2021
मगर अब ये विडियो काफी वायरल हो गयी है. इस पर लोग अपने अपने तरीके से रियेक्ट कर रहे है और हर किसी का अपना अपना कहना है. खैर अब आप इसे वर्क फ्रॉम होम के दौर में काफी ज्यादा कॉमन बात भी कह ही सकते है क्योंकि जब पति पत्नी है तो ये चीज तो बहुत ही आम है और इसमें किसी को कुछ भी गलत नही है लेकिन लोग इस पर थोड़े मुस्कुरा जरुर रहे है.