एक पति और पत्नी दोनों का ही रिश्ता बहुत ही ज़्यादा नाजुक होता है और इस बात को हमसे ज्यादा बेहतर तरीके से तो कोई जानता भी नही है और कही न कही इस कारण से ही कई सारे लोग ऐसे भी होते है जो ये कहते है कि एक पति को हमेशा सोच समझकर के कदम उठाने चाहिए क्योंकि उसका असर सीधे तौर पर पत्नी पर पड़ता है. अभी का केस ही ले लीजिये जो झज्झर जिले का बताया जा रहा है यहाँ पर पति का बाहर आनंद उठाना या फिर कहे गलत काम करना पूरे परिवार पर भारी पड़ा है.
अभी पुलिस में एक केस दर्ज हुआ है जिसके अनुसार सोनिया नाम की महिला की शादी राजेश के साथ में 18 साल पहले हुई थी और इनकी दो बेटियां और एक बेटा भी है. अब शादी के बाद में राजेश कई बाहर महिलाओं के साथ में स म्ब’न्ध रहते थे जिसके कारण से उसकी पत्नी परेशान हो रखी थी.
पत्नी अगर उसके बारे में बात करती तो वो अपनी ताकत दिखाने लगता था और बड़ी बेटी ने इसके बारे में बात की तो उसकी स्कूल ही छुडवा दी. अब जब बात हद से आगे निकल गयी और लगा कि ये आदमी तो नही मानने वाला है तो राजेश की पत्नी यानी सोनिया और उसकी बेटियों ने ज’ ह’र खा लिया और उन्होंने अपनी जा’न ही देदी. सोनिया और उनकी बेटियों के चले जाने के बाद में उनके मायके वालो ने पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
वही बात करे अगर हम लोग खुद राजेश की तो वो अपनी प्रेमिका के साथ में फरार हो गया है और उसको ढूंढा जा रहा है लेकिन वो अभी तो ढूँढने से भी मिल नही रहा है और केस भी काफी ज्यादा तगड़े तरीके से बढ़ा है जो काफी ज्यादा सोचने पर मजबूर करने वाला मामला भी लगता है.