अक्सर वक्त कब निकल जाता है और किस तरह से निकल जाता है ये बात का अंदाजा किसी को भी नही रहता है और कही न कही लोग इस बात को लेकर के थोड़े तो उस टाइप से रहते ही है कि अरे वाह काफी बदलाव आ गया है. फ़िल्मी केरेक्टर्स के साथ में भी कुछ ऐसा ही है.
चलो फिर आज हम आपको ऐसी ही एक लडकी से मिलवाने जा रहे है. आपने विवाह फिल्म तो देख ही रखी होगी. आखिर क्यों नही देखी होगी? ये फिल्म भर नही बल्कि अपने आप में पूरा एक इतिहास है जिसने एक दशक के लोगो को अपना दीवाना कर रखा था
और इस फिल्म में एक छोटी भी हुआ करती थी जो बड़ी ही सिम्पल सी थी लेकिन अब वो लडकी सिंपल सी नही रही है. बिलकुल ही बदल गयी है और आप कहेंगे कि ये बदलाव तो कुछ ज्यादा ही हो गया है.
इस रोल को करने वाली लडकी का नाम है अमृता प्रकाश जो राजस्थान के जयपुर शहर से आती है और अभी फ़िलहाल वो पूरे 33 साल की हो गयी है. अमृता अभी भी सिंगल ही है और वो इंडस्ट्री में काफी अच्छा काम कर रही है.
अमृता ने विवाह के अलावा एक रिश्ता ऐसा भी और तुम बिन वगेरह में भी काम किया है और अपना अच्छा खासा नाम बनाया है.
वो अपने आपको एक नए मुकाम पर लेकर के जा रही है और कही न कही ये चीज ही है जो अमृता प्रकाश को काफी ज्यादा पोपुलर बनाती है.
अमृता का विवाह फिल्म वाला रोल उनकी अच्छे तरीके से सपोर्ट भी करता है अगर उन्हें अपना पोर्टफोलियो दिखाना होता है और कही न कही सोशल मीडिया पर भी उन्हें लाखो की संख्या में लोग फोलो कर रहे है और अच्छा खासा पसंद भी कर रहे है जो बताता है कि वो एक अच्छे और जानी मानी ऐक्ट्रेस है.