आपने कपिल शर्मा शो तो देख ही रखा होगा जो अपने आप में काफी ज्यादा पोपुलर शो रहा है और इसे देखने वालो का एक बहुत ही बड़ा फैनबेस है जिसे लोग खूब पसंद भी करते है और करे भी क्यों न आखिर वो अपने आप में कही न कही एक बड़ी सेलेब्रिटी हो चुकी है लेकिन आपने अब तक सुमोना का एक ही रूप देखा है लेकिन आज हम आपको उनका एक और दूसरा रूप भी दिखाएँगे जिसे देखकर के आप वाह वाह के अलावा तो और कुछ कर ही नही पाएंगे.
सुमोना इन्स्टा पर काफी ज्यादा एक्टिव है और इस वजह से कही न कही वो अपने फोटोज भी वहां पर शेयर करती रहती है. अगर आप सुमोना की तस्वीरे देखेंगे तो वो कुछ ज्यादा ही सुन्दर और कमाल की नजर आती है इस बात को कोई भी इनकार नही कर सकता है.
वो लम्बे समय से कॉमेडी शो से जुडी हुई है और जोक चुटकुले आदि में काफी ज्यादा रम गयी है इसके चलते हुए इस तरह से अपने आपको ढाल लिया है कि उनका लुक जो असल में है वो शोज में नजर ही नही आता है
जबकि सुमोना असल में बड़ी ही कमाल की नजर आती है और ये बात तो उनकी इस तस्वीरो को देखकर के ही बड़े अच्छे से मालूम चल जाती है ये बात तो आप लोग भी मान ही गये होंगे.
खैर जो भी है सुमोना का ये लुक लोग काफी बड़ी सख्या में पसंद करते है और उनको लाखो में लाइक्स भी मिलते है जिससे पता चलता है कि उनका एक करियर अपने आप में काफी ज्यादा लाजवाब रहा है
और लोग इस पर उन्हें खूब पसंद भी करते है. हाँ सुमोना चाहे तो बाकी चीजो में भी खुदको दिखा सकती है और अपने आपको और आगे ले जा सकती है.