कई बार हमारे बचपन की जो यादे होती है वो अपने आप में बड़ी ही खूबसूरत और प्यारी होती है लेकिन हम उन्हें लेकर के उतना ज्यादा सोचते नही है क्योंकि वो शायद कई दफा उतनी ख़ास लगे नही पर हम लोग एक बात तो जानते ही है कि जब बात बचपन की आती है तो फिर बॉलीवुड सितारे अपनी मेमोरीज को शेयर करने से भला कैसे पीछे रह सकते है?
अब हाल ही में ऐसा ही कुछ एक और ऐक्ट्रेस ने भी किया है जिसने अपनी एक बड़ी ही प्यारी और क्यूट सी तस्वीर है जिसे शेयर किया है. जिसमे वो स्कूल की ड्रेस पहने हुए कड़ी है और बड़े ही अच्छे तरीके से स्माइल भी कर रही है. आपने तो इसे नाक नक्श से देखकर के ही पहचान लिया होगा लेकिन कई लोग है जो इनको अभी भी नही पहचान पा रहे है तो कोई बात नही हम आपको इनके बारे में बता देते है.
ये और कोई नही बल्कि बॉलीवुड की जानी मानी ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण है. दीपिका ने हाल ही में अपनी ये तस्वीरे शेयर की है जिसमे वो अपने बचपन को दर्शा रही है और मेमोरीज को याद कर रही है. दीपिका ने अपना काफी वक्त बैंगलोर में बिताया और फिर उनको मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक मिला.
शाहरुख़ खान के साथ ओम शान्ति ओम करके वो सबकी नजरो में आ गयी आर फिर तो दीपिका ने पीछे मुड़कर के ही नही देखा. उन्होंने कई एक से बढकर के एक सुपर हिट फिल्मे दी है जिसमे चेन्नई एक्सप्रेस, पीकू और बाजी राव मस्तानी जैसे कई बड़े बड़े नाम शामिल है जिनके जरिये दीपिका नए अपने आपको काफी ऊँचे लेवल पर साबित किया है.
अब तो वो रणबीर सिंह से शादी कर चुकी है और दोनों की शादी के बाद से ही तो ये एक सुपर स्टार कपल बन चुका है.