गर्मियो का मौसम चल रहा है और लोगो की हालत बड़ी ही पतली हो रखी है. अब हो भी क्यों न? तापमान बढ़ता है तो फिर परेशान तो सब लोग होंगे ही होंगे लेकिन ऐसे वक्त में कुछ लोग और भी है जिनको इन सब चीजो से कोई ख़ास फर्क पड़ता नही है और उर्वशी ढोकलिया भी शायद उनमे से एक ही है. वैसे आप उर्वसी को ज्यादातर कमोलिका के नाम से ही जानते होंगे क्योंकि कसौटी जिन्दगी की सीरियल के जरिये उर्वसी ने अपनी जो पहचान कमोलिका के तौर पर बनाई थी
वो अपने आप में कभी भी न मिट पाने वाली है और ये बात हम लोग भी जानते है. वही उर्वशी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव है और अपनी इतनी इतनी खूबसूरत और प्यारी फोटोज शेयर कर रही है जिनमे वो काफी ज्यादा लाजवाब नजर आ रही है.
उर्वशी अपने आप में काफी ज्यादा लाजवाब है और अपने आपको उन्होंने इस उम्र में भी काफी हद तक मेंटेन करके रखा हुआ है ये बात उर्वशी की इन लेटेस्ट बिकिनी फोटोज को देखकर के बड़े ही अच्छे से पता चल जाता है.
वैसे सितारे जिनके पास में खूब पैसा है उनके पास में चिल करने के अलावा लाइफ में और रह ही क्या जाता है? बात अपने आप में कही न कही सही भी है और इसी कारण से लोग इसी बात पर ज्यादा वक्त देते है और देना चाहिए भी.
बाकी तो जो है सो है ही. उनको अब परदे पर आए हुए काफी वक्त हो चला है लेकिन इसके बावजूद उर्वशी ने अपने आपको इस कदर मेंटेन करके रखा हुआ है
जिसकी कोई हद नही है और यही चीज है जो उनको सबसे ज्यादा बेहतरीन बना देती है और लोगो के बीच में आकर्षण का केंद्र तो वो आज भी बनी ही हुई है.