अब हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत चल बसे है और जब वो चले गये है तब लोगो की नजरो में आ रहा है कि किस तरह से उनको इस बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा होते हुए भी यहाँ पर बेज्जती करवानी पडती थी. आपने देखा होगा कि कुछ वक्त से आलिया भट्ट के, शाहिद कपूर के और शाहरुख खान के कुछ एक विडियो वायरल हुए है जिनमे तो सुशांत को एक तुच्छ आदमी की तरह बता रहे है क्योंकि वो एक बाहर वाला है या फिर स्टार किड नही है.
मगर ऐसी ही हरकत एक बार बातो ही बातो में करीना कपूर खान ने भी की थी जिस पर लोग अब काफी ज्यादा नाराज हो गये है. आपको करीना के इस विडियो को देखने के साथ ही साथ में इसके बेकग्राउंड को भी समझने की अच्छे तरीके से जरूरत है. इस विडियो में करीना कहते हुए नजर आ रही है ‘अपनी पहली फिल्म के हीरो को डेट भूलकर के भी मत करना.’
इसके बाद करीना ने बड़ा ही गन्दा सा मुंह बनाया मानो उनका स्वाद ही खराब हो गया हो. जाहिर तौर पर वो सुशांत की तरफ इशारा कर रही थी क्योंकि सारा अली खान ने पहली फिल्म केदारनाथ सुशांत सिंह राजपूत के साथ में ही की थी और फिर खबरे आने लगी कि सुशांत और सारा एक साथ में एक साथ में काफी समय बिता रहे है और आपस में इन दोनों का अफेयर भीचल रहा है.
दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे है. बस इसी खबर के साथ में करीना का ये स्टेटमेंट आना बताता है कि वो भी सुशांत को कुछ अच्छा समझती नही थी और ये चीज ठीक तो बिलकुल भी नही है ये बात हमको माननी ही पड़ेगी. खैर अब तो सुशांत भी जा चुके है और उनकी आवाज उठाने वाले रह गये है.