अब जब से सुशांत सिंह राजपूत गये है उनके परिवार वाले तो उनको याद कर ही रहे है. जो कही न कही उनके जीवन से जुड़े थे वो सब उनको याद कर रहे है और फैन्स के दिलो में तो उन्होंने जगह बना ही रखी है और शायद आगे भी यूँही बनी रहेगी. मगर आपको शायद ये बात मालूम नही होगी कि सुशांत का एक कुत्ता भी था जिसका नाम फज है. सुशांत फज को अच्छे तरीके से पाला करते थे और उसका खूब ख्याल भी रखते थे लेकिन अब जब वो चले गये है तो फज बिचारा अकेला पड़ गया है.
सोशल मीडिया पर कई तस्वीरे ऐसी वायरल हुई है जिसमे नजर आ रहा है कि उनका फज अकेला कितना उदास टाइप रहता है और जब भी वो सुशांत की तस्वीर देखता है तो उसे ऐसा लगता है मानो वो उसके पास ही है. कुल मिलाकर के सुशांत के दिल के वो काफी ज्यादा करीब सा है और लोग भी फज की इन तस्वीरो को काफी ज्यादा वायरल कर रहे है.
Bro 💔 #SushanthSinghRajput koi aur naaa sahi ye to teri Value aaj bhi janta hai! 😔 pic.twitter.com/gW2vcCSh2T
— Manveer Gurjar (@imanveergurjar) June 17, 2020
कई लोगो ने फर्जी दावे कर दिए कि वो अब नही रहा है लेकिन ऐसा नही है वो अभी जीवित है लेकिन उदास है और ऐसा लगता है मानो वो सुशांत को कुछ ज्यादा ही मिस कर रहा है उसकी तस्वीरे देखकर के तो ऐसा ही कुछ लग रहा है. खैर जो भी है वक्त के साथ में इतना तो मालूम चलता ही है कि इनके बीच में कही न कही एक बात तो मालूम चलती ही है कि अगर सुशांत नही रहते है
तो फिर कही न कही उनके जाने के बाद में लोग दुखी है और उनसे कनेक्टेड अगर एक पप्पी भी था तो वो भी काफी दुखी टाइप में है. अगर आपके जाने से पशु भी दुखी हो तो फिर जाहिर तौर पर आप एक अच्छे इन्सान रहे होंगे.