मौनी रॉय को तो आप जानते ही है जो टीवी इंडस्ट्री की ही नही बल्कि अब तो बॉलीवुड की भी काफी ज्यादा तेजी के साथ में उभर रही ऐक्ट्रेस है जिनको एक बड़ी संख्या में लोग पसंद कर रहे है और जिस कदर मौनी रोय पोपुलर हुई है उससे एक बात तो साफ़ हो ही जाती है कि वो अपने आप में काफी ज्यादा लाजवाब है चाहे अब आप बात एक्टिंग में करो या फिर आप बात चाहे आप किसी और क्षेत्र की करो.
मौनी आर क्षेत्र में आगे निकल चुकी है और अब तो खुद सलमान खान उनके मेंटर बन चुके है तो फिर उनको रोक पाना लगभग असंभव सा ही हो गया है मगर फिर भी अगर ऐसा कुछ है जो लोगो को ज्यादा ही आकर्षित करता है तो वो है मौनी रॉय की ब्यूटी.
इसी वजह से ही तो आज इन्स्टाग्राम पर उनके फोलोवर मिलियंस में जा चुके है और इतना ही नही इसके साथ में ऊनकी तस्वीरो पर भी लाखो की संख्या में लाइक्स आते है जो बताता है कि मौनी की लाइफ काफी ज्यादा ऊपर जा चुकी है और उनको पसंद करने वालो की संख्या तो दिन ब दिन कुछ ज्यादा ही बढती चली जा रही है.
ये बात तो आपने भी नोटिस कर ही रखी होगी क्योंकि पहले मौनी सिर्फ और सिर्फ टीवी इंडस्ट्री की नागिन के तौर पर ही जानी जाती थी लेकिन बीते दिनों में वो काफी ज्यादा फेमस हो गयी है
और अब तो वो अपनी पहचान बतौर एक बॉलीवुड ऐक्ट्रेस बना चुकी है ये बात आपने भी देख ली होगी. हाल ही में मौनी रॉय ने जो तस्वीरे शेयर की है
वो बताती है कि मौनी काफी ज्यादा चेंज भी हो चूकी है और उनकी ब्यूटी में काफी ज्यादा निखार आया है. ऐसा एक नही बल्कि कई सारे लोग कह रहे है.