इस दुनिया में अब जाने माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नही है और उनका न होना कही न कही हर किसी को तकलीफ दे रहा है. अब वक्त ही कुछ ऐसा हो चला है कि लोग परेशां तो होंगे ही होंगे. अब सुशांत कभी किसी को फिर से नजर जो नही आएगा. कही न कही ये चीज फैन्स को और भी ज्यादा तोड़ देती है और वो भी अन्दर से तोडती है. मगर क्या हो अगर इन सबके बीच में आपको फिर से सुशांत नजर आ जाए? आप कहेंगे ये तो बिलकुल ही मजाक वाली बात है.
मगर हम कहे ये मजाक नही है. आपको इस विडियो को देखकर के ऐसा लगेगा जैसे खुद सुशांत सिंह राजपूत आपके सामने आ गये है और आपके सामने बैठे हुए है. ज़रा एक बार कुछ कहने से पहले इस विडियो पर नजर डाल दीजिये जो आपको काफी कुछ बताने के लिए काफी है.
आपको इसे देखने के बाद में लगा होगा कि ये तो मानो सुशांत ही है लेकिन ये कोई और है. ये है सचिन तिवारी जो बिलकुल सुशांत सिंह राजपूत की तरफ दिखाई देते है और वो खुद सुशानत के फैन भी थे. वैसे तो वो काफी वक्त से सुशांत के जैसे फोटो और विडियो डालते रहे है लेकिन वो जब अब नही है तो अचानक से उनकी विडियोज वायरल हुई है क्योंकि लोग उनके बारे में जानना चाह रहे है और सुशांत को लेकर के लोग काफी ज्यादा सर्च भी कर रहे है.
इस तरह से ही तो कई सारे कलाकार है जो अपने आप फेमस हो जाते है और हर किसी को हैरान कर देते है. कुछ उसी तरह से सचिन तिवारी के साथ में भी हुआ है और लोगो का उनको प्यार भी अच्छा खासा मिल रहा है. सुशांत के देहांत के बाद में वो न सही उनके हमशक्ल को ही देख ले.