अमिताभ बच्चन को जानने वाले और बाकी जो भी उनके करीबी या फिर उनके प्रशंसक भी है वो कल रात से काफी ज्यादा चिंता में है क्योंकि दस बजे के आस पास सब तरफ ये खबर फ़ैल गयी कि अमिताभ बच्चन को करोना हो गया है और जब से खबर आयी तब तक वो अस्पताल जा चुके थे. नानावती में उनका इलाज चल रहा है. अब बच्चन साहब इस हाल में तो एक बात तो जाहिर है कि ये उनके आस पास के लोगो में भी फैला होगा और इसी कारण से सबसे पहले तो उनके परिवार के लोगो का टेस्ट हुआ जिसमे अभिषेक बच्चन पोजेटिव आये
और ऐश्वर्या को लेकर के अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है, लेकिन बुरी खबर अभी ये है कि इस घर की सबसे नाजुक और छोटी सदस्य आराध्या बच्चन की रिपोर्ट पोजेटिव आयी है. अभी महज छोटी सी बच्ची जिसने कुछ वक्त पहले ही स्कूल जाना शुरू किया है वो इस बीमारी की जकड में आ गयी है.
आराध्या की रिपोर्ट पोजेटिव आते ही उसका इलाज भी शुरू कर दिया गया है और डॉक्टर से लेकर परिवार तक हर कोई उसे सपोर्ट देने की और इससे मुक्त करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. हालांकि सुविधा सब है क्योंकि पैसा है लेकिन फिर भी सबसे बड़ी समस्या यहाँ पर ये है कि आपका इम्यून सिस्टम ही मजबूत होना चाहिए. अगर वो मजबूत नही है तो फिर सबसे बड़ी दिक्कत तब ही पैदा होती है और ऐसे में बच्चो के साथ ये रिस्क सबसे ज्यादा देखा गया है.
खैर जो भी है अभी इतना तो साफ मान ही सकते है कि हाल अभी ठीक नही है और अगर इतने बड़े बड़े परिवार के लोग इस हाल में पहुँच रहे है तो आम आदमी की तो हैसियत ही क्या है? जरुरी है कि अभी सोशल डिस्टेंस बनाकर के रखी जाए.