जब भी फिल्मो की बात आती है तो फिर हम हीरो हीरोइन की ही कल्पना करने लग जाते है. सबको लगता है कि यही लोग एक दूजे के लिए बने होते है और विलेन को तो सब लोग खराब मानते है लेकिन असल में बात करे तो ऐसा नही होता है और कही न कही ये लोग भी जीवन में काफी ज्यादा आगे ही होते है. अब हाल ही की बात ही कर लीजिये बॉलीवुड के इन विलेन की बीवियों को जब आप देखेंगे तो कहेंगे वाकई में बड़ी ही सुन्दर है.
प्रकाश राज
प्रकाश राज एक साउथ फिल्म इंडस्ट्री के काफी जाने माने विलेन है. उन्होंने सिंघम में भी जयकांत शिकरे का काफी धाँसू रोल निभाया था. प्रकाश राज की पत्नी पोनी वर्मा वाकई में बड़ी ही प्यारी और खूबसूरत है जिनके साथ में प्रकाश राज की कई सारी तस्वीरे अक्सर ही आती रहती है.
आशुतोष राणा
आशुतोष राणा पुरानी फिल्मो में तो खूब जांचे और जमे हुए विलेन माने जाते थे उन्होंने रेणुका सहाने से शादी की और दोनों की जोड़ी खूब ज्यादा जमती भी है इस बात को कोई भी इंसान किसी भी कीमत पर नकार नही सकता है. ये एक फिलोसोपिकल जोड़ी भी कही जाती है.
नवाब शाह
नवाब शाह को तो आप जानते ही है जिन्होंने डॉन टू जैसी फिल्मो में नेगेटिव रोल कर रखा है. उन्होंने पूजा बत्रा से शादी की थी और ये शादी काफी अच्छे तरीके से चल रही है. दोनों की जिन्दगी में किसी भी चीज की कमी नजर नही आती है.
के के मेनन
के के मेनन कई फिल्मो में नेगेटिव रोल कर चुके है और वो अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए जाने जाते रहे है. उन्होंने शादी निवेदित भट्टाचार्य से की है और दोनों की जोड़ी जबर्दस्त तरीके से जमती है इस बात को कोई भी नकार नही सकता है.