बॉलीवुड अभिनेता और सुपरस्टार सोनू सूद काफी अधिक फेमस इन दिनों में हो गये है क्योंकि वो आये दिन आजकल के वक्त में हर किसी की मदद करते है. ये मदद के कारण ही अब उनके आगे पीछे लम्बी कतारे है जो लोग मदद की आस में बैठ गये है क्योंकि भारत देश में गरीबो के सामने आने वाली दिक्कतों में कोई कमी तो है नही, मगर ऐसे वक्त में कुछ लोग ऐसे भी है जो गैर वाजिब मदद मांगने लगते है, ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ मगर सोनू सूद ने काफी अच्छे से उसे टेकल किया था.
मामला शुरू होता है ट्विटर पर जहां पर सोनू सूद को टैग करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि उसे भी मदद की जरूरत है और वो उसे एक पीएस फोर विडियो गेम दिला दे. ये गेम काफी ज्यादा महंगे होते है अब इस पर कोई कुछ रियेक्ट नही करता लेकिन सोनू सूद ने कर दिया.
If you don’t have a PS4 then you are blessed. Get some books and read. I can do that for you 📚 https://t.co/K5Z43M6k1Y
— sonu sood (@SonuSood) August 6, 2020
सोनू सूद ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अगर तुम्हारे पास में पीएस फॉर विडियो गेम नही है तो इसका अर्थ ये है कि तुम बहुत ही ज्यादा ब्लेस हो. कुछ किताबे लोग और पढो, मैं उसमे तुम्हारी मदद जरुर कर सकता हूँ. सोनू सूद का ऐसा जवाब देखते हुए उस लडके ने अपना ट्वीट हटा दिया और वहां से गायब ही हो गया क्योंकि वो समझ गया था कि ऐसी डिमांड करने पर लोग उस पर हसेंगे और मजाक ही बनायेंगे.
खैर अभी के लिए इस जवाब से लोगो को तीन तो समझ ही जाना चाहिए कि ये मदद सिर्फ आम लोगो के लिए जो अपनी जिन्दगी से ही जूझ रहे है और उन सबकी मदद भी कही न कही हो पाए और कही न कही ये एक अच्छी बात ही कही जा सकती है कि सोनू सूद सिर्फ जरूरत के लिए लोगो की मदद कर रहे है.