प्रियंका चोपड़ा की शादी हुए काफी वक्त हो चला है और सब लोग जानते है कि प्रियंका और निक की शादी काफी अच्छे से चल रही है और दोनों ही काफी ज्यादा खुश नजर आते है क्योंकि जिस राईट पार्टनर की इन दोनों को तलाश थी वो तो इन दोनों की आपस में पूरी हो ही गयी है. अब बस साथ रहना एन्जॉय करना है जो ये दोनों कर ही रहे है और काफी अच्छे तरीके से कर रहे है. प्रियंका तो निक का पूरा पूरा इस्तेमाल प्रेम करने में कर ही लेती है.
अब देखिये जरा इस तस्वीर में, निक जोनस पुश अप्स कर रहे है और उनकी पत्नी यानी प्रियंका उनकी कमर पर बड़े ही मजे के साथ में बैठी है और हंस रही है. वो निक को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए अपना वजन उन पर डाल रही है.
अब ये तस्वीर जो अगली हम आपको दिखा रहे है वो बीच साइड एन्जॉय करते हुए की है. प्रियंका और निक अक्सर ही बीच पर जाते है और क्रूज पार्टी करते रहते है जहाँ पर आपस में ये काफी रोमांटिक भी नजर आते रहते है.
निक जैसा ताकतवर लड़का मिला है तो कुछ तो फायदा हो इसलिए प्रियंका को वो कई बार अपनी गोद में भी उठा लेते है और उठाकर के घूम भी लेते है, ये काफी रोमांटिक पल हो जाते है.
दोनों ने आपस में मन नही भरता है तो इन्होने घर में कुत्ते भी पाले हुए है ताकि आस पास चहल पहल बनी रहे और ख़ास तौर पर बिचारे निक ही कुत्तो को ज्यादा संभालते हुए नजर आते है.
घर में जब निक और प्रियंका एल्बम आदि शूट करते है तो कैमरे के सामने ऐसे सीन भी हो जाते है. जब कैमरे के सामने इतना ज्यादा रोमांस है तो बंद होने के बाद तो क्या ही होता होगा. ये आप समझ गये होंगे.
ये तस्वीरे कही न कही बताती है कि प्रियंका निक के साथ में सेटल होकर के बहुत ही ज्यादा खुश है और उनको कोई तकलीफ या दिक्कत नही है.