क्रिकेटर अब एक एक करके सारे के सारे खिसक रहे है. दरअसल आपको मालूम हो तो कुछ वक्त पहले रोहित शर्मा ने रितिका से शादी कर ली थी, विराट कोहली अनुष्का के हो गये और जडेजा ने भी रीवा सोलंकी से शादी कर ली. एक के बाद एक सितारे बाद मैरिड होते ही जा रहे है और अब लग रहा है कि ऐसा ही कुछ अपने चहल भाई साहब के जीवन में भी हो रहा है.
आपको मालूम तो होगा ही कि चहल टीम इंडिया के काफी ज्यादा जाने माने और पोपुलर खिलाड़ी है जिन्होंने अपनी क्रिकेट स्किल्स के माध्यम से लोगो का दिल एक दम ही जीत के रखा हुआ है और आगे भी वो काफी कुछ बड़े लेवल पर करने की कोशिश में ही लगे रहते है
अभी वैसे चहल के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है और वो ये है कि चहल ने सगाई कर ली है और चहल ने जिससे सगाई की है वो है धनश्री वर्मा.
अब आप कहेंगे कि आखिर ये है कौन? फोटोज को देखकर के आप समझ ही गये होंगे कि धनश्री कुछ ज्यादा ही फिट और ब्यूटीफुल है जो अनुष्का जैसी एक्ट्रेसेज को भी टक्कर देते हुए नजर आती है. यही नही वो करियर के मामले में भी काफी ऊपर है. धनश्री पेशे से एक डॉक्टर है और उससे भी बढकर के वो एक सोशल मीडिया स्टार है.
धनश्री यूट्यूब पर काफी फेमस नाम है और उनके डांस विडियोज पर मिलियंस में व्यूज आते है जो बताता है कि वो अपने आप में काफी ज्यादा पोपुलर और जाना माना चेहरा है.
वही लडकियों के बीच में वो एक तरह से फिटनेस आइकॉन भी तो बनी हुई ही है इस बात से कोई भी इनकार तो कर नही सकता है. चहल भी काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे है और उनकी जिदंगी में धनश्री के आने से स्माइल आ गयी है ये भी मानना ही पड़ेगा.