अभिनेत्री करीना कपूर प्रेग्नेंट है और ये बात तो हम सब लोग ही जानते है क्योंकि काफी दिन पहले की बात है जब उन्होंने इस बारे में अनाउंस कर दिया था और जब ये बात हर तरफ फ़ैल गयी तो फिर कही न कही फैन्स भी खुश हो गये कि चलो एक और नन्हा तैमूर आ जाएगा या फिर तैमूर को उसकी बहन मिल जायेगी. खैर अभी तो डिलीवरी की डेट दूर बताई जा रही है लेकिन असल में अगर हम बात करे तो अभी करीना अपने इस वक्त को खूब जमकर के एन्जॉय कर रही है.
हाल ही में करीना ने अपनी बिकिनी की फोटोज को अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमे उनके चेहरे पर वही सुन्दरता नजर आ रही है जो कोई प्रेग्नेंट औरत के फेस पर अक्सर ही नजर आया करती है और कही न कही ये चीज एक तरह से लोगो के दिलो को छू ही जाती है.
वैसे बात करे अगर हम ब्यूटी की तो कही न कही करीना की उम्र का उनकी खूबसूरती के ऊपर कोई ख़ास प्रभाव पड़ ही नही रहा है और वाकई में करीना ने अपने आपको बहुत ही ज्यादा निखार कर के रखा हुआ है और यही वो वजह है
जिसके कारण आप देखेंगे कि आज भी वो कितनी ज्यादा गजब की सुन्दर सी नजर आती है और लोगो को दीवाना सा कर देने वाला लुक करीना के पास में इस उम्र में भी है.
अब जाहिर तौर पर जब डिलीवरी हो जायेगी तो वो फिर से वर्कआउट आदि करके अपने वही पुराने लुक्स में लौट आएगी मगर कही न कही अभिनेत्रियों के लिए ये चीज बहुत ही ज्यादा मुश्किलों से भरी हुई होती है कि इस कारण से काफी संख्या में लोग है जो इनको समझ नही पाते है पर एक्ट्रेसेज की जिन्दगी भी काफी मेहनत से भरी हुई होती है.