अभी हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत केस में काफी बड़ी कार्यवाही हुई है और ये केस को एक अलग ही दिशा में ले जाने का कार्य कर रही है इस बात से इनकार नही कर सकते है. दरअसल आज सुबह की ही बात है जब नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के लोग सेमुअल मिरांडा के घर पर पहुँची और वहां पर तलाशी ली गयी. काफी देर के बाद में सेमुअल मिरांडा को भी वो लोग साथ में लेकर के निकले है यानी माना जा रहा है कि सुशांत के पूर्व मेनेजर सेमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया गया है.
बात यही पर ही नही रूकी है क्योंकि अब की रिपोर्ट कही जा रही है कि रिया चक्रवर्ती के घर पर भी छापा मारा गया है जिसमे कुछ तलाशी की कोशिश हो रही है, हालांकि अभी उनकी गिरफ्तारी नही हुई है ये बात भी आपको ध्यान में नही होनी चाहिए अभी सिर्फ तलाशी हो रही है.
Samuel Miranda detained by Narcotics Control Bureau (NCB), under provisions of Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985. https://t.co/SehPI3YMmO
— ANI (@ANI) September 4, 2020
अब बात करे कि सेमुअल को क्यों गिरफ्तार किया गया है तो अभी सीबीआई का कोई आधिकारिक बयान तो सामने नही आया है लेकिन इतना जरुर पता चला है कि सेमुअल का जोड़ तोड़ ड्र’ग आदि से जुड़े हुए लोगो के साथ में हो सकता है और उसी सिलसिले में ये सारी की सारी कार्यवाही हुई है. जाहिर तौर पर ये चीज काफी अधिक गंभीर है और इसे एड्रेस किये जाने की जरूरत है.
वही दूसरी तरफ रिया के घर पर भी काफी कुछ हो रहा है मगर असल में क्या हो रहा है वो कोई भी ठीक से जान नही पाया है. मगर जब सीबीआई अपनी आधिकारिक जानकारी साझा करेगी तो सब कुछ हमें मालूम चल ही जायेगा कि क्या कुछ हो रहा है लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि एनसीबी और सीबीआई के हाथ कुछ तगड़े सबूत लगे है जिसके आधार पर वो इतना कुछ कर रहे है.