अम्बानी परिवार वो फैमिली है जो अपने आप में सिर्फ रूपये पैसे के लिए और देश का सबसे बड़ा अमीर खानदान होने के लिए ही इतनी इज्जत नही पाता है बल्कि जो संस्कार और संस्कृति इस परिवार में है वो इसे और भी अधिक महान बना देते है और इस कारण से ही आज देखे तो मुकेश अम्बानी दिन दोगुनी और रात चौगुनी प्रगति कर रहे है. अब वो अपने घर के बच्चो को भी हर चीज सिखाते है जो कि उन्हें एक अच्छा इंसान बनाती है. ऐसा ही एक किस्सा है जो आकाश अम्बानी से जुडा हुआ है.
दरअसल एक बार की बात है जब आकाश अम्बानी घर पर वाचमैन से ऊँची आवाज में बात कर रहे थे और ये चीज मुकेश अम्बानी ने ऊपर बालकनी पर से देख ली. फिर क्या था, उन्होंने तुरंत आकाश को अपने पास में बुलाया और बुलाकर के डांटने लगे कि कोई छोटा है तो इसका मतलब ये नही कि उससे इस तरह बात की जाये.
फिर आकाश से उससे माफ़ी मांगने के लिए कहा गया तो आकाश अम्बानी गये और जाकर के उन्होंने वाच मैन से सॉरी भी कहा. अब आपको शायद ये चीज छोटी सी लगे कि इसमें क्या बड़ा है? मगर बात वाकई में बड़ी है क्योंकि इसी चीज को ही तो परवरिश कहा जाता है और जब इन्सान ये सब कुछ सीख लेता है तो फिर वो जिन्दगी में कही भी कोई भी गलत फैसले नही लेता है.
जिस तरह से धीरू भाई अम्बानी ने मुकेश अम्बानी की परवरिश की और आज वो इतने बड़े इंसान है वैसे ही मुकेश अम्बानी भी अपने परिवार वालो की कर रहे है, बच्चो की कर हरे है जो हर पेरेंट के लिए एक मिसाल है जो कहते है कि हमें अपने बच्चो के लिए टाइम ही नही मिल पाता है, जब अम्बानी निकाल सकते है तो आप भी निकाल ही सकते है.