निया शर्मा को तो आप जानते ही होंगे जो कि अपने आप में एक बहुत ही जानी मानी टीवी ऐक्ट्रेस रही है. एक लम्बे वक्त तक निया ने अपनी एक्टिंग के जरिये टीवी इंडस्ट्री पर राज किया है और कोई भी इस बात से इनकार तो कर ही नही सकता कि वो उसे भी पसंद है. खैर निया ने अपने आपको बदलते वक्त के साथ में खूब ज्यादा ढाला है और वो इतनी ज्यादा सुन्दर हो गयी है कि जिसकी कोई हद नही है.
आज निया को इन्स्टा पर भी फोलो करने वाले लोगो की संख्या 46 लाख के पार जा चुकी है. ये अपने आप में काफी बड़ा नम्बर हो चुका है और लोग भी बड़ी संख्या में इनको पसंद करते है तभी तो उनकी हर फोटो पर लाखो में लाइक्स आने लगे है.
खैर निया की उम्र अभी महज 29 साल है और इतनी सी उम्र में ही जब वो इस उंचाई पर जा चुकी है जहाँ पर हर कोई उन्हें चाहता है और उन्हें फोलो कर रहा है तो आने वाले कुछ सालो में वो कहाँ हो पर होगी इसकी तो कोई कल्पना ही नही कर सकता है और ये बात सच है.
निया ने हाल ही में अपने कई सारे बोल्ड और सुन्दर फोटोज शेयर किये ही जिनमे भी वो बड़ी ही खूबसूरत सी नजर आ रही थी.
निया ने वक्त के साथ में अपने आपको काफी ज्यादा बदला भी है और लुक्स में तो वो काफी हद तक चेंज लेकर के आयी है जो कि शायद आप भी समझ ही रहे होंगे.
खैर जो भी है निया इन दिनों यूथ के लिए डिजायरेबल वुमन की कटेगरी में रखी जाती है और ये मुकाम हासिल करना भी किसी निया शर्मा जैसी लड़की के लिए कोई ज्यादा मुश्किल नही होता है ये बात तो आप भी बखूबी जानते और समझते ही होंगे.