अभी इन दिनो खबरों में कंगना रनाउत छाई हुई है और कारण तो सब लोगो के सामने अच्छे तरीके से स्पष्ट ही है कि ऐसा सब कुछ क्यों हो रहा है? कही न कही जिस तरह से कंगना ने सुशांत केस के बीच महाराष्ट्र सरकार से टक्कर ले ली और फिर वो संजय राउत से भिड़ते हुए नजर आयी उसके बाद में तय ही माना जा रहा था कि वो अब सरकारी मशीनरी को फेस करेगी लेकिन इतनी जल्दी ही कर लेगी ये किसी ने कल्पना तक नही की थी.
अभी अगर आपको जानकारी न हो तो बता दे कंगना ने खुद ये जानकारी दी है कि बीएमसी ने उनके ऑफिस को टेक ओवर कर लिया है, वहां पर नोटिस लगाये गये है. वो कह रहे है कि इसने जो करतूत की है उसको सबको भोगना ही पड़ेगा और यही नही वो उनकी प्रॉपर्टी को भी नष्ट करने की बात कर रहे है.
दूसरी तरफ शिवसेना भी कंगना के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करने की मांग कर रही है. वही रिप्लाबिक नेटवर्क के अनुसार कंगना को मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी अपने ट्वीट डिलीट करने और माफ़ी नामा लिखने के लिए भी कहा है जो अपने आप में काफी अधिक गंभीर मसला है और इससे पता चलता है कि मुंबई में बोलने की आजादी किस हद तक छिन चुकी है. मुंबई पुलिस के एक पूर्व अधिकारी ने तो कंगना को 50 लाख रूपये पुलिस फंड में देने तक के लिए कह दिया है.
कही न कही कंगना अब ऐसी मुसीबतों में घिर चुकी है जहाँ से उनके लिए निकल पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल सा नजर आता है क्योंकि जब सरकार और प्रशासन ही आपके खिलाफ हो जाए तो फिर आपको नुकसान पहुचना लाजमी सी बात है, पर अब कंगना की मदद कौन करता है और कौन उसे आगे लेकर के आता है ये देखने वाली ही बात होगी.