कंगना रनौत के साथ में आज जो हुआ है वो सारे देश ने देखा है और कही न कही ये अपने आप में लोकतंत्र से मानो भरोसा उठा देने वाला समय था जब अचानक से सुबह सुबह खबर आती है कि बीएमसी के कर्मचारी कंगना रनौत के घर पर पहुंचे है और उन्होंने उनका दफ्तर तोड़ दिया है सब कुछ हिलाकर के रख दिया है. इतना सब कुछ होने के बाद में जाहिर तौर पर कुछ लोग है जो बोलेंगे ही कि ये गलत हुआ सही हुआ और अपना अपना पक्ष भी रखेंगे.
मगर कही न कही एक बात हर कोई जानता है कि कंगना अब इस पर चुप रहने वाली तो नही है और ऐसा ही हुआ है. जब कंगना मुंबई पहुंची तो पहले तो उसने जो भी टूटा फूटा है उसके हालात देखे कि क्या कुछ बिगड़ा है और इतना सब कुछ देखने के बाद में कंगना ने हाल ही में एक बड़ा बयान जारी किया है.
तुमने जो किया अच्छा किया 🙂#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
विडियो में कंगना साफ़ तौर पर उद्धव ठाकरे को टार्गेट करते हुए नजर आ रही है. कंगना कहती है कि आज मेरा घर टूटा है उद्धव ठाकरे कल तेरा घमंड टूटेगा. वो ये भी कहती है कि ये अच्छा किया जो मेरे साथ हुआ है क्योंकि इसके भी कुछ मायने है. कंगना आगे चलकर के कुछ बड़ा करने का संकेत देते हुए नजर आयी है और आखिर वो ऐसा क्या करेगी? इस बारे में वो खुलकर के नही बोली है लेकिन इतना साफ है कि मामला काफी ज्यादा आगे जा चुका है.
ऐसे में कंगना का विडियो जारी करके उद्धव ठाकरे को नाम से बुलाकर के यूँ चेताना दिखाता है कि वो अब किसी से डरने या फिर किसी के आगे विनती करने के मूड में नही है. बल्कि वो एक बड़ा कमबैक करने की तैयारी में है और अब ये सब कैसे होगा ये आने वाले वक्त में देखने वाली बात होगी.