बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हाल ही में अपनी मां अमृता सिंह के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन नगरी पहुंची। बता दें कि इन दिनों वे अपनी आने वाली फिल्म लुका छुपी 2 की शूटिंग में काफी ज्यादा व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग इंदौर और उज्जैन में होना है ऐसे में सारा अली खान पिछले 1 महीने में दो बार बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची।
अभिनेत्री सारा अली खान पहली बार अकेले ही दर्शन करने पहुंची थी जहां क्योंकि की तस्वीरें सोशल मीडिया पर को वायरल हुई जिन्हें फेस द्वारा खूब पसंद किया गया लेकिन अब हाल ही में भी अपनी मां अमृता सिंह के साथ में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे इस दौरान की भी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लेकिन अब इसको लेकर विवाद भी पैदा हो गया है।
सांसद ने उठाई सारा के गर्भ गृह में प्रवेश पर आपत्ति
मध्यप्रदेश उज्जैन में फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान उनकी मां अमृता सिंह भी मौजूद रहीं। सारा यहां फिल्म "लुका-छुपी" की शूटिंग करने पहुंची हैं। pic.twitter.com/U30j4pxZjA
— आपकी बात समाचार, संपादक अशोक कुमार पाण्डेय (@Ashokkp5100) January 15, 2022
क्योंकि कोविड-19 के चलते महाकाल दर्शन को लेकर भी कई तरह की गाइड लाइन बनाई गई है। लेकिन फिल्मी सितारों और वीआईपी लोगों को इस गाइडलाइन का पालन ना करते हुए भी दर्शन की अनुमति मिल रही है। ऐसे में साधु संत ने इस बात को लेकर मोर्चा खोला है और शिकायत की बात कही गई है। दर्शन करने को लेकर नागा संन्यासी खुशहाल भारती का कहना है कि वीआईपी लोगों को दर्शन के अनुमति मिल सकती है तो साधु सन्यासी को क्यों नहीं?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है। सारा अली खान इस महीने 2 बार दर्शन करने पहुंच गई, और उन्हें दर्शन की अनुमति भी मिली इतना ही नहीं हाल ही में जब नागा साधु प्रवास के दौरान महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे। तो उन्हें अनुमति नहीं मिली ऐसे में उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा है कि वीआईपी लोगों को अनुमति मिल सकती है। तो वह तो एक साधु संत है ऐसे में उन्होंने शिकायत करने की बात कही है उन्होंने नई दुनिया से बात करते हुए काफी कुछ महाकाल दर्शन की गाइडलाइन को लेकर भी सवाल उठाए हैं।