बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का लगातार महाराष्ट्र सरकार से भिड़ी हुई है और जिस तरह से चीजे उनको लेकर के सामने आ रही है वो सवाल खड़े भी कर रही है कि क्या इतनी बड़ी सरकारी मशीनरी के सामने खड़ी रह पायेगी? अब सिर्फ कंगना ही नही बल्कि और भी लोग है जिनके साथ में दिक्कत हो रही है और अर्नब गोस्वामी का नाम भी उनमे प्रमुखता के साथ में आ रहा है. अगर आपको मालूम हो तो अर्नब के चैनल को बंद करने की कोशिश की जा रही है ऐसा उनका अपना दावा है कि शिवसेना उनके चैनल को बंद कराने की साजिश कर रही है.
इसी के सम्बन्ध में कंगना रनौत ने एक विडियो जारी किया है और अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक के लिए सरकार से काफी ज्यादा मात्रा में वो मदद मांगते हुए नजर आ रही है. कंगना ने अभी हाल ही में जारी किये विडियो में कहा कि अर्नब जो सेल्फ मेड इन्सान है उनके बिजनेस को खराब करने की कोशिश हो रही है.
#SenaAttacksVeteran #Udhavresignnow #CantBlockRepublic pic.twitter.com/a7y0bs6vqr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 11, 2020
वो ऐसा चैनल चला रहे है जो सरकार के खिलाफ बोल लेते है उनको रोकने के लिए उनके चैनल को ब्लैक आउट करने के लिए कोशिश हो रही है और ये संविधान के आर्टिकल 19 का हनन है जिसके सम्बन्ध में अब केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि हमे जो क़ानून से शक्तियां मिलती है उनकी रक्षा की जा सके. इसे रिपब्लिक भी काफी प्रमुखता के साथ में चला रहा है.
ऐसे में क्या सरकार वाकई में इस मुद्दे में दखल देती है और कंगना की बात पर अमल करते हुए रिपब्लिक की आजादी को बचाने का काम करती है या फिर नही? ये तो देखने वाली ही बात होगी क्योंकि अभी अर्नब को अकेले ही पूरी सरकार और शिवसेना से लोहा लेना पड़ रहा है और ये उनके लिए दिक्कत भी पैदा कर रहा है.